-->
सर्राफा व्यवसायी  लूट का पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा  02 शातिर गिरफ्तार

सर्राफा व्यवसायी लूट का पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा 02 शातिर गिरफ्तार


*सर्राफा व्यवसायी  लूट का पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा  02 शातिर गिरफ्तार
मण्डल प्रभारी खलील अहमद की रिपोर्ट
अलीगढ़ : जनपद के पिसावा थानाा क्षेत्र कस्बेे से राजा ज्वैलर्स के स्वामी अजय कुमार वर्मा पुत्र राजकुमार वर्मा शाम के समय करीब 19.15 बजे अपने प्रतिष्ठान बन्द कर बिक्री का 5 लाख रूपये बैग में रखकर अपने साले के साथ पैदल अपने घर जा रहे थे उसी समय एक गली के अन्दर घात लगाए बैठे 4 व्यक्तियों ने तमंचा लहराते हुए उन्हें डरा धमका कर नोटों से भरा बैग छीन लिया। जिसके सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0- 15/21 धारा 392 भादवि में अभियोग पंजीकृत किया गया । और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुए घटना का खुलासा करनेेेेे केे लिए टीमों करने के आदेश पारित किए गए जिसके बाद
 पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शुभम पटेल, पुलिस अधीक्षक अपराध डॉ अरविंद कुमार के निर्देशन में पुलिस क्षेत्राधिकारी खैर विकास कुमार के नेतृत्व मेंं पिसावां थानाध्यक्ष
 जितेन्द्र सिंह भदौरिया व सर्विलांस सेल की बनी टीम ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से अपराधियों की तलाश शुरू की।और परिणाम स्वरूप मुखविर की सूचना पर पिसावा खुर्जा मार्ग पर ग्राम जलोखरी गेट के पास चैकिंग प्रारम्भ कर समय करीब 1.00 बजे एक गाड़ी स्कॉर्पियो UP16 AV 2475 में सवार 02 व्यक्तियों को रोककर तलाशी ली।तथा दोनो के कब्जे से 1- 1 तमन्चा नाजायज 315 बोर मय 2-2 जिन्दा कारतूस 315 बोर व लूटी गयी रकम में से 25000 - 25000 रूपये बरामद कर लिये ।
  एक प्रेस वार्ता के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि
 दोनों अभियुक्तगण 
रवि पुत्र हरवीर निवासी कलाखोरी थाना जहाँगीरपुर, बुलन्दशहर,रोहित उर्फ बन्टी पुत्र सत्यप्रकाश निवासी नगला मुरारी साई विहार थाना बन्नादेवी, अलीगढ़ ने दिनांक 24.02.21 को सर्राफा व्यवसायी से लूट की घटना का जुर्म इकबाल किया व अपने अन्य साथीगण 1.कपिल पुत्र जगवीर निवासी नेकपुर थाना जहाँगीरपुर जिला बुलन्दशहर, 2.रॉकी उर्फ राकेश उर्फ लौकी पुत्र जीतू सिसौदिया, 3.सचिन ( रॉकी का चाचा)  पुत्र नामालूम निवासीगण गाँव सरायघासी थाना सिकन्दराबाद जनपद बुलन्दशहर का भी घटना में सम्मलित होना बताया गया , जिस पर उक्त अभियोग को धारा 395 भादवि में तरमीम किया गया । 
      आज दिनांक 26.02.2021 को वादी मुकदमा द्वारा एक लिखित तहरीर दी गयी जिसमें वादी ने  बताया कि मेरा लूटा गया बैग डॉक्टर वीरपाल के प्लाट में पड़ा मिला जिसकी सूचना वादी द्वारा पुलिस को दी गयी । वादी द्वारा थाना पुलिस से चाबी मांगी गयी जिस पर वादी ने अपना लॉकर खोलकर देखा तो लॉकर में 4 लाख रूपये रखे हुए थे । घटना के समय वादी जो बैग ले गया था उसमें 1 लाख रूपये रकम रखी थी घटना के बाद हड़बड़ाहट में वादी ने तहरीर में 5 लाख रूपये लिखा दिये थे, 4 लाख नगद वादी को मिल गये हैं अब लूटी गयी रकम 1 लाख रूपये है । गिरफ्तार अभियुक्तगणों का अपराधिक इतिहास अन्य थानों व जनपदों से मंगाया जा रहा है ।

0 Response to "सर्राफा व्यवसायी लूट का पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा 02 शातिर गिरफ्तार"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article