
*05 किलोग्राम अवैध नशीला पदार्थ गाँजा के साथ 01 शातिर अभि0 गिरफ्तार-*
*05 किलोग्राम अवैध नशीला पदार्थ गाँजा के साथ 01 शातिर अभि0 गिरफ्तार-*
मंडल प्रभारी खलील अहमद की रिपोर्ट
अलीगढ़ : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री करने वाले अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर कुलदीप सिहं गुनावत के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय श्री राघवेन्द्र सिंह के कुशल पर्यवेक्षण, प्रभारी निरीक्षक गाँधीपार्क हरिभान सिहं राठौड़ के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त अपराधी एवं वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु तलाश गश्त की जा रही थी कि जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि अभि0 मौहब्बत पुत्र रहमान नि0 ग्राम सतरापुर थाना छर्रा, अलीगढ़ नुमाइश की तरफ से आ रहा है जो पशु चोर है व पशु चोरी के मुकदमे में थाना छर्रा से फरार चल रहा है । जो क्वार्सी बाईपास की तरफ से पैदल एटी चुँगी चौराहे की तरफ आ रहा है, मुखबिर की सूचना पर विश्वास कर एटा चुँगी चौराहे से अभि0 मौहब्बत उपरोक्त को हिरासत में लिया गया जिसके कब्जे से 05 किलोग्राम अवैध नशीला पदार्थ गाँजा बरामद हुआ व अभि0 मौहब्बत उपरोक्त शातिर किस्म का अपराधी है ।
0 Response to "*05 किलोग्राम अवैध नशीला पदार्थ गाँजा के साथ 01 शातिर अभि0 गिरफ्तार-* "
एक टिप्पणी भेजें