
संत गाडगे जी महाराज की 145 वी जयंती का अति पिछड़ा अधिकार मंच द्वारा आयोजन
मंडल प्रभारी खलील अहमद की रिपोर्ट
अलीगढ़ : अति पिछड़ा अधिकार मंच द्वारा मॉडर्न गार्डन में बाबा संत गाडगे जी महाराज की 145 वी जयंती के अवसर पर उनके महान चित्र पर उपस्थित लोगों ने फूल माला एवं पोस्ट पुष्प अर्पित कर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री जवाहरलाल बघेल एडवोकेट ने की संचालन चेतन स्वरूप राजोरिया ने किया गाडगे जी महाराज के जीवन दर्शन पर विचार देते हुए वक्ताओं ने कहा कि बाबा गाडगे जी के जीवन दर्शन से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए उन्होंने शिक्षा स्वच्छता समानता समस्त मानव जन को एक सूत्र में बांधते हुए प्यार सद्भावना का संदेश दिया अंधविश्वास से दूर रहने का आवाहन किया साथ ही कविता गीत के माध्यम से प्रेरणादायक संबोधन कर सभी को संगठित रहते हुए बाबा गाडगे जी के किए गए कार्यों को प्रचार प्रसार मैं लाने के लिए संकल्प लिया गगनभेदी नारों के साथ उनको नमन किया ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सर्व सतीश नायक,देवेंद्र सिंह प्रधान,देवेन्द्र प्रधान ,सूरजपाल राणा , हरि शंकर कुशवाहाट एडवोकेट ,आचार्य पूरनमल प्रजापति,महेंद्र सिंह धनगर , अरविंद प्रधान , उदयवीर सिंह नागर ,सरनाम सिंह,प्रवीण कुमार,विशाल कुमार, कपिल कुमार,आई पी कश्यप,यतेन्द्र,वीरेन्द्र कुमार बघेल,प्रवीन कुमार पुलिस कास्टेबिल,रिन्कू कुमार प्रजापति,हरीसिंह बघेल,हेमेन्द्र कुमार,महेन्द्र सिंह धनगर,विशाल कुमार,कपिल कुमार,आदि लोग उपस्थित रहे अध्यक्षता कर रहे जवाहरलाल बघेल ने अंत में सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा के आज के लिए गए संकल्प को हमें आगे बढ़ाना है आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद,,,
0 Response to "संत गाडगे जी महाराज की 145 वी जयंती का अति पिछड़ा अधिकार मंच द्वारा आयोजन"
एक टिप्पणी भेजें