
15 वर्षीय किशोरी पर गांव निवासी सिरफिरे ने डाला ज्वलनशील पदार्थ
15 वर्षीय किशोरी पर गांव निवासी सिरफिरे ने डाला ज्वलनशील पदार्थ
सम्वाददाता अनुज सिन्धु की रिपोर्ट
सिम्भावली : थाना क्षेत्र में बर्तन साफ कर रही एक 15 वर्षीय किशोरी पर एक सिरफिरे युवक ने तेजाब फेंक दिया तथा फरार हो गया। किशोरी को गंभीर हालत में परिजनों ने जहा निकट के अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करा दिया टी वही गम्भीर हालत के चलते डॉक्टरों ने मेरठ के लिए रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार जनपद हापुड़ के सिम्भावली क्षेत्र के के एक गांव निवासी एक व्यक्ति के घर में एक सिरफिरे युवक ने घुसकर उसकी 15 वर्षीय बेटी पर ज्वलनशील पदार्थ ड़ाल दिया ,जिससे वह चिल्लाने लगी। और आरोपी युवक पकड़े जानें.के डर से फरार हो गया।
किशोरी की चीखपुकार की आवाज सुनकर परिजन मौकें पर पहुंचे और किशोरी को सरकारी अस्पताल ले गए, जहां युवती की हालत गंभीरता को देखते हुए डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार देकर उसे मेरठ के लिए रैफर कर दिया।
बताया जा रहा है कि घटना की सूचना मिलते ही सैकड़ों ग्रामीणों ने थाना सिंभावली पर पहुंचकर आरोपी युवक की गिरफ्तारी की मांग करते हुए थाने का घेराव कर हंगामा कर दिया। वही पुलिस का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमों को लगा दिया गया है अति शीघ्र आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा
0 Response to "15 वर्षीय किशोरी पर गांव निवासी सिरफिरे ने डाला ज्वलनशील पदार्थ"
एक टिप्पणी भेजें