
2 शातिर अभियुक्त पुलिस ने किये गिरफ्तार
पुलिस ने दो शातिर अभियुक्त किए गिरफ्तार
सम्वाददाता गुलाब नबी की रिपोर्ट
अलीगढ़। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस अधीक्षक नगर कुलदीप सिंह गुनावत के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम प्रशांत सिंह के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक आशीष कुमार सिंह मय पुलिस फोर्स के साथ गुरुवार को रात्रि में एच0एम0ए0 फैक्ट्री के पीछे पानी की टंकी के पास कच्चे रास्ते पर चैकिंग कर रहे थे तो चमरौला गाँव की तरफ से एक मोटरसाईकिल पर दो व्यक्ति आते हुए दिखाई दिये । पुलिस टीम द्वारा टॉर्चों की रोशनी डालकर रुकने का इशारा किया तो मोटरसाईकिल सवार दोनों व्यक्तियों द्वारा अपने पास नाजायज तमंचो से पुलिस पार्टी पर जानलेवा फायर कर दिया जिससे पुलिस पार्टी बाल-बाल बची। पुलिस पार्टी द्वारा अदम्य साहस का परिचय देते हुये दोनों अभियुक्त छोटन पुत्र रहीमुद्दीन निवासी शेरपुर थाना अनूपशहर जिला बुलन्दशहर व खालिद पुत्र जफरुद्दीन निवासी नौगमा थाना लोधा जिला अलीगढ़ को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने जिनके कब्जे से दो तमंचे 315 बोर, दो खोखा व दो जिन्दा कारतूस 315 बोर, चोरी की एक मोटरसाईकिल पैशन प्रो रंग काला बरामद हुये ।
0 Response to "2 शातिर अभियुक्त पुलिस ने किये गिरफ्तार"
एक टिप्पणी भेजें