-->
कृषि कानून के विरोध में संघर्ष के लिए 22 संगठनों ने तैयार किया एक नया संगठन

कृषि कानून के विरोध में संघर्ष के लिए 22 संगठनों ने तैयार किया एक नया संगठन

कृषि कानून के विरोध में संघर्ष के लिए 22 संगठनों ने तैयार किया एक नया संगठन
संगठन हर छोटे-बड़े गरीब सभी किसानों को जोड़ कर नई नीति के तहत सरकार से कृषि कानून के खिलाफ आंदोलनरत होगा - एड मुकुल त्यागी
हापुड : केंद्र सरकार द्वारा बनाये गए तीन कृषि 
बिलो के विरोध तथा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कृषि उपज की खरीद कि गारंटी का कानून की मांग को लेकर पिछले तीन माह से दिल्ली के सीमाओं पर डटे रहने के बावजूद कोई सफलता नहीं मिलने पर आंदोलन को नए स्वरूप में प्रत्येक गांव ओर प्रत्येक किसान व मजदूर को आंदोलन से जोड़ने के लिए आंदोलन को नए स्वरूप में चलाने के लिए आज फ्री गंज रोड पर एड मुकुल त्यागी के ऑफिस पर एक बैठक का आयोजन हुआ जिसमें आस पड़ोस के गावों के विभिन्न किसान संगठनों से जुड़े कार्य कर्ता एकत्र हुए तथा आंदोलन के नए स्वरूप पर चर्चा की। चर्चा के दौरान बताया जा रहा है कि प्रत्येक गांव में प्रत्येक दिन पांच किसान व मजदूर मिलकर अनशन पर किसी सार्वजनिक स्थल पर बैठेंगे, 11बजे कृषि बिल की कमियों के संबंध में तथा एम एस पी पर खरीद की जरूरत ओर गन्ने कि कीमत बढ़ाए जाने व भुगतान आदि की समस्याओं पर चर्चा कर किसानों को समझाया जाएगा तथा तीन बजे अनशन रत किसान दो दो मिनट का अपना परिचय सहित वक्तव्य प्रधान मंत्री  व मुख्य मंत्री को सोशल मीडिया के माध्यम से भेंजेंगे तथा सप्ताह में एक दिन किसानों द्वारा गांव से अनाज आदि एकत्र कर भंडारा किया जाएगा आदि की रणनीति पर निर्णय लिया गया।
हमारे संवाददाता से बात करते हुए एडवोकेट मुकुल त्यागी ने बताया कि उत्तर प्रदेश के 22 किसान संगठनों ने मिलकर उत्तर प्रदेश किसान मजदूर मोर्चा का गठन किया गया है  जिसकी घोषणा 23 फ़रवरी को प्रेस क्लब दिल्ली में की गई थी उक्त आंदोलन उत्तर प्रदेश किसान मजदूर मोर्चा के तत्त्वाधान में किया जाएगा आज कि मीटिंग में मोर्चा कि जिला कमेटी का भी गठन किया गया जो प्रत्येक गांव में जाकर ग्राम कमेटी का गठन करेंगे ओर प्रत्येक गांव में आंदोलन शुरू करवाया जाएगा कमेटी के उत्तर प्रदेश के प्रवक्ता एड मुकुल कुमार त्यागी ,जिला संयोजक चौ० वीरपाल सिंह, जिला प्रभारी तरुण चौधरी ,मीडिया प्रभारी चौ० ज्ञानेन्द्र त्यागी तथा कार्य कारी सदस्य  नरेन्द्र चौधरी ,योगेन्द्र चौधरी,अनिल, विनीत त्यागी व निरंजन शास्त्री को चुना गया।
 इस अवसर पर ज़ुल्फ़िकार असौड़ा ,गीता पेट्रिक,रविन्द्र,  प्रमेन्द्र ढिल्लन,रोहित आदि किसान मौजूद रहे।

0 Response to "कृषि कानून के विरोध में संघर्ष के लिए 22 संगठनों ने तैयार किया एक नया संगठन"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article