
अवैध तमंचा फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर पुलिस ने 3 गिरफ्तार कर 11 अवैध तमंचे व उपकरण किये बरामद
अवैध तमंचा फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर पुलिस ने 3 गिरफ्तार कर पुलिस ने 11 अवैध तमंचे एवं उपकरण किये बरामद
गाज़ियाबाद। ( योगेन्द्र गोस्वामी ) : थाना कोतवाली पुलिस ने तीन अभियुक्तो को मुखबिर की सूचना पर नए बस अड्डे के पास से रेड मॉल से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तो के कब्जे से अवैध तमंचे, कारतूस, तमंचे बनाने के विभिन्न उपकरण, मोबाइल फोन व वेगनआर कार बरामद हुई है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपित सनाउल्लाह पुत्र नन्नू खान निवासी लाल फैक्ट्री कैला भट्टा, नदीम पुत्र असलग निवासी कैला भट्टा व रोहित पुत्र निरंजन निवासी पटेलनगर सिहानीगेट है। अभियुक्त नदीम व रोहित से बरामद तमंचों के बारे में उन्होंने बताया कि हम दोनों ने यह तमंचे कैला भट्टा के सनाउल्लाह से खरीदे थे वह अपने घर पर अवैध तमंचे तैयार कर बेचता है। इन्ही तमंचो से हम दोनों जगह-जगह घूमकर तमंचे दिखाकर मोबाइल फोन व अन्य सामान छीन लेते है। अभियुक्त सनाउल्लाह ने बताया कि पहले वह यह काम करता था बीच मे इस काम को बंद कर दिया था। लेकिन कुछ समय से यह काम दोबारा शुरू किया है। उसने बताया कि पहले भी वह अवैध तमंचे बनाने में जेल जा चुका है और एक तमंचे को वह दो हजार से ढाई हजार रुपए तक बेचता है। अभियुक्तो के कब्जे से आठ तमंचे बने हुए, छह जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस, एक रिवाल्वर, एक ब्रेंडर 9 प्लेट सहित, एक आयरन, एक ड्रिल मशीन, एक लोहे का अड्डा, चार कटर, छैनी, प्लास, आरी, ड्राई, हथौडे, पेचकस, रिंच कैलिपर, नाल बॉडी की पत्ती, वैल्डिंग मशीन, रॉड, एलन की लीवर दो, तीन मोबाइल फोन व वेगनआर कार बरामद हुई है।
0 Response to "अवैध तमंचा फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर पुलिस ने 3 गिरफ्तार कर 11 अवैध तमंचे व उपकरण किये बरामद"
एक टिप्पणी भेजें