
40 लाख की रंगदारी मांगने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
टिम्बर व्यापारी से चालीस लाख रुपए की रंगदारी मांगने वाले दो गिरफ्तार,
कब्जे से अवैध असलाह बरामद
गाज़ियाबाद। ( योगेन्द्र गोस्वामी ) : जनपद के लोनी थाना पुलिस ने टिम्बर व्यापारी से चालीस लाख रुपए की रंगदारी मांगने वाले दो अभियुक्तो को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तो के कब्जे से तमंचा व कारतूस बरामद हुए है। जानकारी के अनुसार तीन फ़रवरी को विनोद कुमार गुप्ता ने थाने पर आकर सूचना दी कि मेरे मोबाइल फोन पर कॉल कर चालीस लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई है और रंगदारी नही देने पर जान से मारने की धमकी दी गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और एसएसपी द्वारा रंगदारी मांगने वालो की धरपकड़ हेतु चार टीमें गठित की गई जिसमे एसएसपी द्वारा उनकी स्पेशल टीम भी लगाई गई। मामले में लोनी पुलिस, स्पेशल टीम ने प्रयास करते हुए सर्विसलांस की मदद से घटना का खुलासा करते हुए 14 फरवरी को फर्जी आईडी पर सिम बेचकर एक्टिवेट करने वाले दिवाकर, अवनीश व हारुण निवासी जिला लखीमपुर खीरी को गिरफ्तार कर पुर्व में ही जेल भेज दिया है। इसमे मुख्य अभियुक्त पवन निवासी खन्नानगर लोनी व खुर्शीद निवासी खन्नानगर लोनी को धन्नूराम कट के पास से गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त पवन ने पुलिस पूछताछ में बताया कि में विनोद गुप्ता की दुकान के सामने रहने वाले राजेन्द्र वर्मा के यहां ड्राइवरी करता हूँ। वहीं से मेरा उठना बैठना विनोद गुप्ता के यहां भी था, जिनके बारे में मुझे पूरी जानकारी थी। कुछ दिन पूर्व मेरी नौकरी छूट गई थी और मेरे अंदर गलत आदत पड़ गई थी जिनकी पूर्ति करने के लिए मेने अपने साथी खुर्शीद से बात की। खुर्शीद उत्तरप्रदेश के पूर्वी जिलों में जूतों व रेडीमेड कपड़ो की फड़ लगाता है। मेने खुर्शीद से एक सिम लाने के लिए कहा था और हम दोनों ने लखीमपुर खीरी में साथ जाकर फर्जी आईडी पर उपरोक्त मोबाइल नम्बर का एक सिम खरीदा था। उसी सिम से मेने और खुर्शीद ने योजनाबद्ध तरीके से विनोद गुप्ता को काल कर जान से मारने की धमकी देते हुए चालीस लाख रुपए की रंगदारी मांगी थी। अभियुक्तो के कब्जे से 12 बोर का एक तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद हुए है।
0 Response to "40 लाख की रंगदारी मांगने वाले दो आरोपी गिरफ्तार"
एक टिप्पणी भेजें