
संत शिरोमणि गुरु रविदास कि 644 वी जयंती पर पंच प्यारों के साथ गुरु ग्रंथ साहिब की शोभा यात्रा बनी आकर्षण का केंद्र
संत शिरोमणि गुरु रविदास कि 644 वी जयंती पर पंच प्यारों के साथ गुरु ग्रंथ साहिब की शोभा यात्रा बनी आकर्षण का केंद्र
आनंद कुमार शर्मा की रिपोर्ट |
देवबन्द : तहसील क्षेत्र के खेड़ा मुगल मे संत शिरोमणि गुरु रविदास की 644 वी जयंती बैंड बाजों एवं सुंदर सुंदर झांकियों के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई। एकता का परिचय देते हुए गांव के सभी वर्गों ने शोभायात्रा में सहयोग किया और खेड़ा मुगल गांव में पहली बार गुरु ग्रंथ साहिब की शोभा यात्रा गांव में आकर्षण का केंद्र बनी रही। गांव के नव युवकों ने डीजे बैंड बाजो पर नाचते हुए शोभा यात्रा का आनंद लिया और गांव में शांति पूर्वक शोभा यात्रा निकाली गई। सुरक्षा की दृष्टि से खेड़ा मुगल चौकी प्रभारी रविंद्र धामा अपनी पूरी टीम के साथ और देवबंंद से आए पुलिस के अतिरिक्त निरीक्षक प्रवेश कुमार एवं आर आर एफ के जवानों ने शोभा यात्रा की सुरक्षा की।
शोभायात्रा में शामिल मास्टर सुरेश पाल सिंह ,पदम सिंह सुनील कुमार, पवन कुमार , मास्टर चंद्रभान, भोपाल प्रधान महेंद्र डीलर, रामपाल , कालूराम ,ओम सिंह, धर्म सिंह आदि सैकड़ों महिला एवं पुरुष मौजूद रहे |
0 Response to "संत शिरोमणि गुरु रविदास कि 644 वी जयंती पर पंच प्यारों के साथ गुरु ग्रंथ साहिब की शोभा यात्रा बनी आकर्षण का केंद्र "
एक टिप्पणी भेजें