
ब्लू डॉट कोरियरकंपनी के गाड़ी से करोड़ों का माल लूटने की कोशिश करने वाले 7 आरोपी गिरफ्तार
ब्लू डार्ट कोरियर कंपनी के करोड़ों के सामान की लूट में असफल 7 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
संवादाता मोहम्मद आरिफ खान सैफी की रिपोर्ट
गढ़मुक्तेश्वर : कोतवाली पुलिस ने 9 फरवरी को राजेंद्र सिंह पुत्र देवी राम निवासी तुलसी निकेतन थाना साहिबाबाद जनपद गाजियाबाद की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत करते हुए आरोपी द्वारा बताए गए सात आरोपियों को आज गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
गिरफ्तार आरोपियों के संबंध में एक प्रेस वार्ता के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक सर्वेश कुमार मिश्र ने बताया कि गाजियाबाद निवासी एक युवक ने कोतवाली में सूचना दी थी कि 7 फरवरी को ब्लू डार्ट कंपनी का माल लेकर एक आईसर कैंटर डीएल 1 एल ए बी 27 67 दिल्ली से बरेली जा रहा था रास्ते में नेशनल हाईवे 9 के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों द्वारा कंपनी को गाड़ी को अपने कब्जे में लेकर ड्राइवर को जहां बदमाश अपनी गाड़ी में डालकर ले गए तो वही आगे चलकर थाना क्षेत्र गढ़मुक्तेश्वर के हाईवे किनारे मंडी के पास लिंक रोड पर गाड़ी को खड़ी कर गाड़ी का ताला तोड़कर हाई वैल्यू सामान को जब लूटने का प्रयास कर रहे थे तो वही सुबह दिन निकल जाने के कारण गाड़ी को मौके पर ही जहां छोड़ कर फरार हो गए तो वही ड्राइवरों को ग्राम आठसेनी की नहर के पास छोड़कर भाग गए। जिसकी सूचना पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर स्वाट टीम में बी के साथ कार्यवाही करते हुए रितेश कुमार पुत्र स्वर्गीय वकील ठाकुर आयु करीब 24 वर्ष निवासी मकान नंबर 139 शालीमार पब्लिक स्कूल के पास महिपालपुर थाना वसंत कुंज साउथ दिल्ली स्थाई निवासी राज गंगापुर थाना सुल्तानगंज जिला भागलपुर प्रदेश बिहार, पंकज उर्फ राहुल पांचाल आयु करीब 27 वर्ष पुत्र रिशिपाल पांचाल निवासी बी 17 गली नंबर 6 जोहरीपुर एक्सटेंशन दिल्ली थाना गोकुलपुरी कोरियर कंपनी में कंप्यूटर ऑपरेटर/लोडिंग सेक्शन, महेंद्र कुमार आयु करीब 32 वर्ष पुत्र विजय पाल सिंह निवासी 548 माता चौक महिपालपुर थाना बसंतपुर साउथ दिल्ली स्थाई निवासी ग्राम भादर थाना पीपरपुर जिला अमेठी वर्तमान कार्यरत बिजली मिस्त्री, मनीष कुमार आयु करीब 29 वर्ष पुत्र स्वर्गीय वकील ठाकुर निवासी ग्राम झारसा मकान अभय सिंह निकट बख्तावर चौक थाना सदर जिला गुड़गांव हरियाणा स्थाई निवासी ग्राम राज गंगापुर थाना सुल्तानगंज जिला भागलपुर बिहार, दीपक आयु करीब 25 वर्ष पुत्र स्वर्गीय अमर सिंह निवासी सरावा थाना शिकारपुर जिला बुलंदशहर हाल निवासी गली नंबर 5 पुष्पांजलि विहार थाना लोनी जिला गाजियाबाद, मोंटी पांचाल आयु करीब 27 वर्ष पुत्र रामपाल सिंह पांचाल निवासी करौली थाना बाबरी जिला शामली हाल पता पुष्पांजलि विहार थाना लोनी जिला गाजियाबाद एवं राहुल गोस्वामी आयु करीब 25 वर्ष पुत्र सत्यवीर सिंह गोस्वामी निवासी धनिया वाली जिला बुलंदशहर हाल पता गली नंबर 7 प्रकाश विहार थाना लोनी जिला गाजियाबाद को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से महिंद्रा एक्स यू वी - 300 कार नंबर डीएल 14 सी ई 77 86 रंगलाल जो घटना में प्रयुक्त हुई थी बरामद कर ली है। गिरफ्तार सभी सातों आरोपी पूर्व समय में भी ब्लू डार्ट कोरियर कंपनी के साथ दो बार लूट का असफल प्रयास कर चुके हैं। ब्लू डार्ट कंपनी के अधिकारियों द्वारा पुलिस द्वारा इस गिरफ्तारी को करने पर जहां हैै हापुड़ पुलिस की प्रशंसा की है तो वही जनपद के पुलिस अधीक्षक को उनके कुशल नेतृत्व के लिए धन्यवाद भी दिया है।
0 Response to "ब्लू डॉट कोरियरकंपनी के गाड़ी से करोड़ों का माल लूटने की कोशिश करने वाले 7 आरोपी गिरफ्तार"
एक टिप्पणी भेजें