
अधिवक्ता ओमकार तोमर की शोक सभा में पहुंचे सपा नेता किशोर वाल्मीकि
अधिवक्ता ओमकार तोमर की शोक सभा में पहुंचे सपा नेता किशोर वाल्मीकि
मण्डल प्रभारी ललित शर्मा की रिपोर्ट
मेरठ/ हस्तिनापुर : पिछले दिनों मेरठ के वरिष्ठ अधिवक्ता ओमकार तोमर ने हस्तिनापुर के बीजेपी विधायक दिनेश खटीक के प्रताडि़त करने के बाद आत्महत्या कर ली थी आज उनके पैतृक गांव एैची कला परीक्षित गढ़ में एक शौक सभा का आयोजन किया गया । जिसमें क्षेत्र के अनेक गणमान्य लोग पहुंचे अोर सपा नेता किशोर वाल्मीकि ने भी गांव पहुँच कर दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना की दिवंगत आत्मा की प्रतिमा पर फूल चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी शोक सभा में किशोर वाल्मीकि ने कहा कि सच्चाई सामने आनी चाहिए आरोपियों को सजा मिलनी चाहिए हम सब पीडि़त परिवार के साथ खड़े हैं जनप्रतिनिधि का इस तरह से किसी को प्रताडि़त करना निंदनीय है हम इसकी घोर निंदा करते हैं. समाजवादी पार्टी पूरे रूप से पीडि़त परिवार के साथ है शोक सभा में मुख्य रूप से पूर्व मंत्री जगबीर गुर्जर संतोष सिन्हा विपिन भड़ाना गुड्डू प्रधान छुचाई डाक्टर रणवीर गुर्जर नरेंद्र जिठौला आदि मौजूद रहे.
0 Response to "अधिवक्ता ओमकार तोमर की शोक सभा में पहुंचे सपा नेता किशोर वाल्मीकि "
एक टिप्पणी भेजें