-->
गन्दी दीवारों को स्वच्छता के रंगो से रंगने की नगरनिगम ने चलाई मुहीम

गन्दी दीवारों को स्वच्छता के रंगो से रंगने की नगरनिगम ने चलाई मुहीम

स्वच्छता के रंगो से रंगी अलीगढ़ की दीवारें
मंडल प्रभारी खलील अहमद की रिपोर्ट
अलीगढ़। अलीगढ़ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व नगर आयुक्त प्रेम रंजन सिंह की पहल पर नगर निगम ने अलीगढ की गंदी दीवारों में स्वच्छता का रंग भरने की मुहिम तेजी से शुरू की है।  गत दिनों उपाध्यक्ष व नगर आयुक्त ने इसकी शुरूआत नगर निगम की कान्हा गौशाला, नंदी गौशाला बरोला जफराबाद और नगला मसानी गौशाला के बाद शहर की प्रमुख सड़को, एटूजैड प्लांट को स्वच्छता के रंगों से सुंदर बनाने से की है। 
उपाध्यक्ष व नगर आयुक्त की पहल पर नगर निगम द्वारा कूड़ा निस्तारण प्लांट एटूजैड, दीवानी कचहरी रोड के साथ-साथ श्री वार्ष्णेय, कालेज पुल, जमालपुर पुल, जेल फ्लाई ओवर रामघाट रोड, कठपुला, नुमाइश ग्राउण्ड, सेवाभवन के चारो ओर, लाल डिग्गी आदि प्रमुख सड़कों को होली से पूर्व पेटिंग बनाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि नगर निगम का प्रयास अलीगढ़ की प्रमुख सड़कों को स्वच्छता के रंगों से सुदर बनाने का है यदि इस पहल में बैनर पोस्ट, पम्पलेट आदि दीवार पर लगाकर गंदा करने का प्रयास किसी के द्वारा किया जायेगा तो उसके विरूद्ध नगर निगम अधिनियम की सुंगगत धाराओं में जुर्माना व एफआईआर दर्ज कराये जाने की कार्यवाई की जायेगी उन्होनें बताया कि इसके लिये सहायक नगर आयुक्त राज बहादुर सिंह के नेतृत्व के क्यूकि एक्शन टीम बनायी है जो शहर की दीवारों को गंदा करने वालों पर कार्यवाई करेगी।

0 Response to "गन्दी दीवारों को स्वच्छता के रंगो से रंगने की नगरनिगम ने चलाई मुहीम "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article