
टोल प्लाजा हटाने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री के नाम महंत नीरज दास को सौंपा ज्ञापन
संवादाता मोहम्मद आरिफ खान सेफी की रिपोर्ट
गढ़मुक्तेश्वर : नेशनल हाईवे 9 पर बृजघाट टोल प्लाजा के निकट गढ़ बृजघाट टोल प्लाजा हटाने के लिए हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष महंत नीरज दास के माध्यम से प्रधानमंत्री भारत सरकार को समर्थ शिक्षा सेवा समिति के द्वारा मांग पत्र भेजा गया जिसपर प्रदेश अध्यक्ष महंत नीरज दास ने उचित कार्यवाही कराये जाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर राजीव चौहान प्रदेश संगठन मंत्री मोंटी सिद्धू सह प्रभारी हापुड़ आकाश जिला अध्यक्ष हापुड पंकज लोधी कृष्ण दास जिला मंत्री विकास लोधी सचिन सिरोही अंकित भरत राणा अभिषेक सुशील दहिया सतीश प्रदीप उमेश राणा धर्मेंद्र योगेंद्र लोधी आकाश चौधरी मोनू शर्मा सुनील तोमर कृष्ण कुमार राजपूत बबलू यादव मनोज शर्मा तोमर कृष्ण पटेल विनोद कुमार राणा सोनू कुमार अर्जुन शर्मा संजीव कुमार धर्मेंद्र कुमार वीर सिंह अंशुल गिरिराज किशोर आदि मौजूद रहे
0 Response to "टोल प्लाजा हटाने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री के नाम महंत नीरज दास को सौंपा ज्ञापन"
एक टिप्पणी भेजें