
सहारनपुर पहुंचे चौधरी राकेश टिकैत का बड़ा बयान बिल वापसी नहीं तो घर वापसी नहीं*
*सहारनपुर पहुंचे चौधरी राकेश टिकैत का बड़ा बयान बिल वापसी नहीं तो घर वापसी नहीं*
सम्वाददाता सुशील कपिल की रिपोर्ट
सहारनपुर : 3 महीने पूरे होने के बाद भी नहीं रुक रहा कृषि बिल को लेकर किसानों का विरोध प्रदर्शन, जिसके चलते आज जनपद सहारनपुर के नागल क्षेत्र के ग्राम लाखनोर में एक विशाल जनसभा को संबोधित करने पहुंचे भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत!
सुबह से ही जनपद सहारनपुर के नागल के ग्राम लाखनोर में विशाल सभा स्थल पर राकेश टिकैत की एक झलक पाने के लिए किसानों का हुजूम लगातार बढ़ता ही गया हजारों की संख्या में किसान महासभा स्थल पर चौधरी राकेश टिकैत को सुनने के लिए पहुंचे! जिसके बाद दोपहर लगभग 2:00 बजे के आसपास जब राकेश टिकैत महासभा स्थल पर पहुंचे तो जय जवान जय किसान के नारों से पूरा महासभा स्थल गुंजायमान हो गया, राकेश टिकैत के पहुंचने के बाद उनका फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत तो हुआ ही, तो वहीं मंच पर पहुंचने के बाद चौधरी राकेश टिकैत में सभी किसानों को हाथ जोड़कर उनका अभिनंदन भी किया! जिसके बाद राकेश टिकैत ने मीडिया से रूबरू होकर अपनी मंशा साफ जाहिर की, उन्होंने कहा कि कृषि बिल की वापसी नहीं तो किसान की घर वापसी भी नहीं, हम सरकार को चैन की नींद नहीं सोने देंगे और एमएसपी पर सरकार को कानून बनाना पड़ेगा जिससे पहाड़ के किसान और आसाम के किसानों को लाभ मिल सके! और यह आंदोलन अभी लंबा चलेगा कल उत्तराखंड में रैली है तो परसों राजस्थान में भी हमारे द्वारा रैली की जाएगी साथ ही साथ अरविंद केजरीवाल को लेकर उन्होंने कहा कि सब खाली है उन्हें भी करने दो मीटिंग!
महासभा के दौरान सुरक्षा हेतु पुलिस प्रशासन द्वारा कड़े इंतजाम किए गए, कई थानों की फोर्स समेत पीएसी बल सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी वहां पर मौजूद रहे और पल-पल की खबर तो रखी ही साथ ही साथ वीडियोग्राफी भी कराई गई।
0 Response to "सहारनपुर पहुंचे चौधरी राकेश टिकैत का बड़ा बयान बिल वापसी नहीं तो घर वापसी नहीं*"
एक टिप्पणी भेजें