-->
गन्ना किसानों की समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी से मिले भारतीय किसान यूनियन भानु के पदाधिकारी

गन्ना किसानों की समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी से मिले भारतीय किसान यूनियन भानु के पदाधिकारी

गन्ना किसानों की समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी से मिले भारतीय किसान यूनियन भानु के पदाधिकारी
सम्वाददाता मौहम्मद समयदीन की रिपोर्ट
हापुड : भारतीय किसान यूनियन भानु के जनपद के जिलाध्यक्ष पवन हुंड के नेतृत्व में किसानों की समस्याओं को लेकर नवनियुक्त जिला अधिकारी अनुज कुमार सिंह सैकड़ों किसानों ने मुलाकात का भेट की और चीनी मिलों पर किसानों के बकाया गन्ना भुगतान, विद्युत बिल एवं गन्ना भुगतान ना होने की स्थिति में तहसील प्रशासन एवं विद्युत विभाग द्वारा की जाने वाली परेशानियों को लेकर  भुगतान होने तक राहत दिलाने की मांग करते हुये चीनी मिलों से बकाया भुगतान अति शीघ्र कराए जाने की मांग की।
हमारे संवाददाता से बात करते हुए भारतीय किसान यूनियन भानु के जिला अध्यक्ष पवन हुंड ने बताया कि सिंभावली एवं बृजनाथपुर स्थित चीनी मिलों पर किसानों के गन्ने का बकाया भुगतान अति शीघ्र कराए जाने की मांग करते हुए भुगतान ना होने की स्थिति में विद्युत विभाग द्वारा किसानों के विद्युत कनेक्शन जहा काट दिए जा रहे हैं तो वही तहसील प्रशासन द्वारा भी आरसी काट कर प्रताड़ित किया जा रहा है जब किसानों का पैसा चीनी मिलों पर बकाया है और उसके संबंध में उत्तर प्रदेश सरकार सहित जिला प्रशासन को जानकारी है उसके बावजूद भी किसानों का चीनी मिलों पर बकाया भुगतान कराने के लिए कोई भी गंभीर नहीं दिखाई दे रहा है बल्कि किसानों को प्रताड़ित किए जाने का कार्य किया जा रहा है जब किसानों के पास पैसा नहीं है तो वह विद्युत बिल अथवा तहसील द्वारा काटे जाने वाले आरसी का भुगतान कैसे करें इसी को लेकर आज जिलाधिकारी से भेंट कर राहत दिलाए जाने की मांग की गई है।
इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन भानु के जिला अध्यक्ष पवन हुंड,प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र गुर्जर,राजवीर सिंह भाटी,रवि भाटी,सचिन तेवतिया, अजय त्यागी,अनुज तेवतिया,धर्मेन्द्र शर्मा आदि काफी किसान समर्थक एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

 

0 Response to "गन्ना किसानों की समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी से मिले भारतीय किसान यूनियन भानु के पदाधिकारी"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article