
मासूम बच्ची का अपहरण कर दुष्कर्म के प्रयास का आरोपी मुठभेड़ के बाद घायल अवस्था मे गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम चार बजे एक किसान की दो बेटियां ट्यूशन पढ़कर घर लौट रही थी। जैसे ही वे दोनों अपने घर के करीब पहुंची तो पीछे से आ रही बाइक पर सवार एक युवक ने पांच साल की बच्ची का अपहरण कर लिया था,देर शाम बच्ची थाना किठौर के गांव महलवाला के जंगल में लहूलुहान दशा में मिलीं थी। बच्ची का इलाज़ मेरठ मेडिकल में चल रहा है।
बच्चीं के अपहरण व रेप को लेकर गांव में जबदस्त आक्रोश व्याप्त हो गया था ।शुक्रवार को ग्रामीणों व परिजनों ने थानें का घेराव कर हंगामा व धरना देकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की थी।
पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार यादव ने बताया कि 4 वर्षीय मासूम का अपहरण कर ले जाने वाला युवक मेरठ निवासी अनुज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है तथा आरोपी युवक से अपहरण के दौरान प्रयोग की गई बाइक भी बरामद हो गई है तथा पुलिस ने युवक के पास से एक बैग जिसमें कुछ कपड़े रखे हुए हैं बरामद किया है साथ ही मौके से एक अवैध तमंचा भी पुलिस ने बरामद किया है।
0 Response to "मासूम बच्ची का अपहरण कर दुष्कर्म के प्रयास का आरोपी मुठभेड़ के बाद घायल अवस्था मे गिरफ्तार"
एक टिप्पणी भेजें