
जिलाधिकारी ने शस्त्र व्यवसायियों के साथ की बैठक
जिलाधिकारी ने शस्त्र व्यवसायियों के साथ की बैठक
*शासन के दिशा-निर्देशों का पालन करने की बात कही........*
मंडल प्रभारी ललित शर्मा की रिपोर्ट
मेरठ, 22 फरवरी (प्र)। बचत भवन में शस्त्र व्यवसायियों के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुये जिलाधिकारी के0 बालाजी ने पंजीकृत शस्त्र व्यवसायियों से कहा कि वह अपना रिकार्ड अद्यतन रखें तथा नये कारतूस देने से पूर्व आम्र्स लाईसेंसी से पूर्व में निर्गत कारतूस का ब्यौरा भी लें। उन्होने कहा कि सभी शस्त्र व्यवसायी शासन द्वारा दिये गये दिशा-निर्देषो का पालन करते हुये शस्त्र व कारतूस देे।
0 Response to "जिलाधिकारी ने शस्त्र व्यवसायियों के साथ की बैठक"
एक टिप्पणी भेजें