-->
जिला विकास समन्वय में निगरानी समिति की बैठक का आयोजन

जिला विकास समन्वय में निगरानी समिति की बैठक का आयोजन

जिला विकास समन्वय में निगरानी समिति की बैठक का आयोजन
सम्वाददाता दीपक कश्यप
हापुड़ : विकास भवन के सभागार में  सांसद मेरठ हापुड लोकसभा राजेंद्र अग्रवाल व  सांसद अमरोहा दानिष अली के साथ जिला विकास समन्वय व निगरानी समिति (दिषा) की बैठक को सम्बोधित कर रहे थें। बैठक में परियोजना निदेषक ने सांसद को अवगत कराया कि मनरेगा योजना के अन्तर्गत 1 लाख 35 हजार मानव दिवस का लक्ष्य था। जिसके सापेक्ष जनपद में 2 लाख 17 हजार मानव दिवस पूर्ण किये जा चुके हैं। (एनआरएलएम) राष्ट्रीय आजीविका मिषन के अन्तर्गत जनपद का 658 समूह गठन का लक्ष्य था। जो शत् प्रतिषत पूर्ण कर लिया गया है। इस पर सांसद जी ने कहा कि जनपद की पूर्णतः का मापदण्ड़ अधिकारियों की कार्य कुषलता है। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत 19 का लक्ष्य प्राप्त हुआ जिसके सापेक्ष 16 प्रधानमंत्री आवास योजना के आवासों पर कार्य चल रहा हैं। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत 06 सड़को का प्रस्ताव भेजा गया था जिनमें से 05 सड़को का प्रस्ताव स्वीकृत हो गया है। बैठक में परियोजना अधिकारी डूडा योगराज सिंह गौतम ने अवगत कराया कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अन्तर्गत 2928 आवासो का लक्ष्य था जो शत् प्रतिषत पूर्ण कर लिया गया है। यह योजना वर्ष 2022 तक है। इस योजना में एचपीडीए द्वारा 256 आवास निर्मित किये जा रहे है। कौषल विकास मिषन के अन्तर्गत 240 का लक्ष्य था जिसके सापेक्ष 120 प्रषिक्षणार्थियो को प्रषिक्षण प्रदान किया जा रहा है। समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि वृद्धा अवस्था, निराश्रित महिला पेंषन पात्र लाभार्थियो को प्राप्त कराई जा रही है। प्रधानमंत्री आदर्ष ग्राम योजना के अन्तर्गत 14 ग्राम चयन्ति किये गये है। अनुसूचित बाहुल्य ग्राम ही इसमें चयन्ति किये गये है। स्वच्छ भारत मिषन शहरी के अन्तर्गत अधिषासी अधिकारी हापुड़ द्वारा अवगत कराया गया कि शहर में सामूदायिक शौचालयो का निर्माण कराया जा रहा है। पिलखुवा क्षेत्र में सामूदायिक व सार्वजनिक शौचालयो का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। नगर पालिका परिषद गढ़मुक्तेष्वर में 2229 का लक्ष्य था जोकि पूर्ण किया जा चुका है। 05 शीटर पिंक शौचालय संचालित कर दिये गये है। ब्रजघाट में स्थापित शौचालयो की साफ-सफाई को लेकर अमरोहा सांसद ने नाराजगी जताई। इस पर सांसद ने अधिषासी अधिकारी गढ़मुक्तेष्वर का कारण बताओ नोटिस जारी करने हेतु सम्बन्धित को निर्देषित किया। बैठक में सांसद ने एनएचएआई के अधिकारियो को असन्तोषजनक कार्य करने पर फटकार लगाई। स्वच्छ भारत मिषन ग्रामीण के अन्तर्गत 362 का लक्ष्य था जो पूर्ण कर लिया गया है। पं0 दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण उज्जवला योजना में विलम्ब से कार्य करने पर विद्युत विभाग के अधिकारियो को फटकारा। सर्व षिक्षा अभियान के अन्तर्गत जिला बेसिक षिक्षा अधिकारी ने अवगत कराया कि छात्रों को जूते व स्कूल बैग का वितरण करा दिया गया है। बैठक में सांसद जी ने बताया कि अवैध खनन की बहुत षिकायते प्राप्त हो रही है इस पर अधिकारीगण विषेष ध्यान रखे। प्रधानमंत्री रोजगार सजृन कार्यक्रम में जनपद हापुड़ टाॅप 05 पर है। किसान सम्मान निधि योजना को लेकर उपनिदेषक कृषि ने अवगत कराया कि जनपद कें 01 लाख 26 हजार 135 किसानो का डाटा फीड़ कर लिया गया है। बैठक के अन्त में सांसद ने बताया कि केन्द्र व राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओ के बेहतर किर्यान्वयन हेतु दिषा की यह बैठक आयोजित की जाती है। जहां कही भी संसाधन की आवष्यकता है आप हमे बताये इसकी सूचना शासन को प्रेषित कर दी जायेगी। बैठक में मा0 विधायक हापुड़ विजय पाल आढ़ती, गढ़ व धौलाना विधायको के प्रतिनिधि, मुख्य विकास अधिकारी उदय सिंह, अपर जिलाधिकारी जयनाथ यादव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 रेखा शर्मा, जिला विकास अधिकारी संजय कुमार सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

0 Response to "जिला विकास समन्वय में निगरानी समिति की बैठक का आयोजन"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article