
अलीगढ़ महोत्सव में आनन्दा डेरी पर हो रहा है लोगों की सेहत से खिलवाड़
अलीगढ महोत्सव में आनंद डेरी पर हो रहा है लोगों की सेहत से खिलवाॅड
अलीगढ। अलीगढ महोत्सव में जा रहे डेरी प्रोडक्ट के शौकिन लोगों की सेहत से खिलवाॅड कर रही है आनंदा डेरी। आज जयगंज निवासी शौर्य व गुलर रोड निवासी राहुल ने जब उस आउटलेट से दो मैंगो लस्सी के पैकेट लिए और उनका सेवन किया तो उनका स्वाद बहुत ही खराब था। एक्सपायरी डेट के प्रोडक्ट बेचे जा रहे हैं अलीगढ़ महोत्सव में। इस बात की शिकायत जब शौर्य और राहुल ने जब मैनेजर से की। मैनेजर ने दोनो लोगों एक नहीं सुनी। उक्त दोनों लोगोँ ने डीएम अलीगढ से आनंदा डेरी के प्रोडक्ट की सैंपल लेकर जांच कराने की मांग की है।
0 Response to "अलीगढ़ महोत्सव में आनन्दा डेरी पर हो रहा है लोगों की सेहत से खिलवाड़"
एक टिप्पणी भेजें