-->
अलीगढ़ में बन रहा है सबसे खूबसूरत एयरपोर्ट, जल्द शुरू होंगी उड़ानें

अलीगढ़ में बन रहा है सबसे खूबसूरत एयरपोर्ट, जल्द शुरू होंगी उड़ानें

अलीगढ़ में बन रहा है सबसे खूबसूरत एयरपोर्ट, जल्द शुरू होंगी उड़ानें
मण्डल प्रभारी एवं सम्वाददाता खलील अहमद की रिपोर्ट
अलीगढ़ : औद्योगिक निवेश, निर्यात, आयात धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार सड़क मार्ग को सरल एवं सुगम बनाने के साथ-साथ हवाई मार्ग से यात्रा उपलब्ध कराने के लिए जी-जान से प्रयास कर रही है। समूचे उत्तर प्रदेश के साथ ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विकास पर योगी सरकार का सबसे ज्यादा फोकस रहा है। दिल्ली एनसीआर से सटे ताला एवं हार्डवेयर के लिए विश्व भर में विख्यात औद्योगिक शहर अलीगढ़ का हवाई अड्डा खूबसूरत एयरपोर्ट तो होगा ही बल्कि नवीन औद्योगिक इकाईयों की स्थापना के क्षेत्र में एक नए आयाम को जोड़ेगा। 
गंगा-जमुनी तहजीब के शहर अलीगढ़ में जीटी रोड के किनारे बनी हवाई पट्टी पर वर्तमान में विस्तारीकरण की प्रक्रिया से गुजर रहा अलीगढ़ एयरपोर्ट पर बड़ी तेजी से कार्य चल रहा है और जल्द ही यहां से उड़ानें आरम्भ हो जाएंगी। उक्त उद्गार प्रदेश के मा0 नागरिक उड्डयन राजनैतिक पेंशन व अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता ने शनिवार को धनीपुर हवाई पट्टी पहुॅचकर एयरपोर्ट केे विस्तारीकरण प्रक्रिया के बारे में अधिकारियों के साथ बैठक में आवश्यक जानकारियां प्राप्त कर दिशा निर्देश देते हुए व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समग्र विकास की परिकल्पना के अनुरूप अलीगढ़ एयरपोर्ट का अपना महत्व है। दिल्ली एनसीआर और जेवर अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा के नजदीक बसे अलीगढ़ के विकास को प्राथमिकता पर रखते हुए मुख्यमंत्री जी ने जिस तरह से अलीगढ़ को डिफेंस काॅरिडोर के 06 नोड्स में से एक बनाया है और अब यहीं से बहुत जल्द ही हवाई यात्रा की भी शुरूआत हो सकेगी। 
मा0 मंत्री ने कहा कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री द्वारा जिस प्रकार से भारत सरकार की रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत एयरपोर्ट का विकास किया जा रहा है, वह दिन दूर नहीं जब एक आम व्यक्ति भी हवाई यात्रा के माध्यम से एक शहर से दूसरे शहर में बड़ी सुगमता से पहुॅचेगा। उन्होंने बताया कि अलीगढ़ के साथ-साथ आजमगढ़, श्रावस्ती, मुरादाबाद, बरेली, प्रयागराज समेत अन्य जगहों पर भारत सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर प्रदेश सरकार विकास कार्यों को बढ़ावा दे रही है। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वह नई-नई योजनाएं बनाकर शासन को भेंजे, उन्हें मूर्त रूप दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम सभी का परम सौभाग्य है कि इस देश की बागडोर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के हाथ में है और इस प्रदेश की बागडोर कर्मयोगी मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के हाथों में है।  प्रधानमंत्री जी की महत्वाकांक्षी योजना कि हवाई चप्पल पहनने वाला व्यक्ति हवाई जहाज की यात्रा करे, सब उड़े-सब जुड़ें, उड़े देश का हर नागरिक। इसके तहत मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में प्रदेश के हर मण्डल मुख्यालय को हवाई मार्ग के माध्यम से प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत देश के अन्य बड़े शहरों से जोड़ना है। उन्होंने कहा कि 2017 में जब हम लोग सत्ता में आए तो केवल 04 एयरपोर्ट लखनऊ, आगरा, वाराणसी एवं गोरखपुर में संचालित थे जो अब बढ़कर 07 हो गये है, यात्रियों की संख्या में भी काफी बढ़़ोत्तरी हुई है। आज जिस तरह से एयर कनेक्टिविटी के माध्यम से जाल बिछाया जा रहा है, अलीगढ़ में एयरपोर्ट लगभग बनकर तैयार है, मण्डलवासी जल्द ही हवाई यात्रा का आनन्द ले सकेंगे। उन्होंने कहा कि अधिकारियों के साथ बैठक कर जल्द एयरपोर्ट निर्माण में जो भी समस्याएं एवं बाधाएं आ रही थीं उन्हें समाप्त कर निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये गये हैं। एटीसी टावर, टर्मिनल बिल्डिंग, कूलिंग पिट एवं फायर पिट, पार्किंग के निर्माण मंर टाइमलान तय कर अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि 31 मार्च तक कार्य को प्राथमिकता पर मानक के अनुरूप पूर्ण कराएं। उन्होंने बताया कि धनीपुर हवाई पट्टी में कुछ इमारतों की ऊॅचाई को कम कर मानक के अनुरूप बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी के नेतृृत्व में प्रदेश दिन-प्रतिदिन नये आयाम स्थापित कर रहा है।

सचिव, नागरिक उड््डयन सुरेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि सरकार का विजन ग्लोबल हब बनाने का है, उसमें लगातार कार्य किया जा रहा है। इसी के तहत प्रदेश में 04 एयरपोर्ट बनकर तैयर हो गये हैं, तीन में फ्लाइट शुरू हो गयी हैं। चैथा एयरपोर्ट बरेली में 08 मार्च से बरेली में फ्लाइट शुरू हो जाएंगी। इसके बाद सरकार का अगला लक्ष्य छोटे एयरपोर्ट जैसे अलीगढ, आजमगढ़, श्रावस्ती, मुरादाबाद ही चित्रकूट एवं सोनभद्र से हवाई यात्रा शुरू करना है, जिस पर बड़ी तेजी के साथ कार्य चल रहा है। 
उन्होंने बताया कि अब ज्यादा समय नहीं है कि जब हम प्रदेश के सभी एयरपोर्ट के लिए डीजीसीए से लाइसेंस प्राप्त कर लेंगे। उन्होंने कहा कि अभी हम 19 सीटर्स के लिए एयरपोर्ट को विकसित कर रह हैं, भविष्य में आगे एटीआर के लिए विकसित किया जाएगा। जैसे ही लाइसेंसिंग एवं निर्माण कार्य पूर्ण हो जाएंगे, वैसे ही अलीगढ़ से देश की राजधानी लखनऊ एवं अन्य बड़े शहरों के लिए घरेलू उड़ानें शुरू हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार एयरपोर्ट के साथ ही सी-प्लेन के संचालन पर भी बड़ी गंभीरता के साथ विचार कर रही है। भारत सरकार की रीजनल कनेक्टिविटी योजना महत्वाकांक्षी होने के साथ ही उनकी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है। उन्होंने बताया कि आजमगढ़, अलीगढ़, चित्रकूट, मुरादाबाद, सोनभद्र, श्रावस्ती, अयोध्या, कुशीनगर एवं सहारनपुर से जल्द ही घरेलू उड़ानें शुरू होगी। मा0 मंत्री एवं सचिव ने चारो फ्लाइंग क्लब के सदस्यों के साथ भी बैठक कर एयरपोर्ट निर्माण एवं विस्तारीकरण के बारे में विचार-विमर्श किया। बैठक में मण्डलायुक्त गौरव दयाल, नगर आयुक्त प्रेम रंजन, एडीएम सिटी राकेश कुमार मालपाणी, सिटी मजिस्ट्रेट विनीत कुमार, एसीएम द्वितीय रंजीत कुमार, अधिशासी अभियंता यूपीआरएनएन हरिओम शर्मा सहित भारत सरकार उड््डयन मंत्रालय के अन्य अधिकारी समेत जिलाध्यक्ष बीजेपी चै0 ऋषिपाल सिंह, जिला महामंत्री शिव नारायण शर्मा, विशाल गर्ग एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

0 Response to "अलीगढ़ में बन रहा है सबसे खूबसूरत एयरपोर्ट, जल्द शुरू होंगी उड़ानें"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article