
जिला निर्वाचन अधिकारी ने पंचायत सामान्य निर्वाचन की तैयारियों की गहन समीक्षा की
*जिला निर्वाचन अधिकारी ने पंचायत सामान्य निर्वाचन की तैयारियों की गहन समीक्षा की*
*पंचायत सामान्य निर्वाचन की संवेदनशीलता को देखते हुए निर्वाचन की समस्त तैयारियां की जाए*
*1801575 मतदाताओं के लिए 1375 मतदान केंद्रों में 2883 मतदेय स्थल स्थापित*
*जिला पंचायत के 47, क्षेत्र पंचायत 1126 समेत 867 ग्राम पंचायतों 10973 वार्ड में होगा मतदान*
मण्डल प्रभारी खलील अहमद की रिपोर्ट
अलीगढ़ : जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्र भूषण सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 की तैयारियों के दृष्टिगत समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से पंचायत चुनाव संपन्न कराने के लिए मतदान कार्मिकों की भूमिका पर विस्तार से जानकारी देते हुए डीईओ ने बताया कि इस बार जनपद में एक ही चरण में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन संपन्न होंगे। उन्होंने कहा कि यदि आप सभी अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा अच्छे ढंग से तैयारियां कर ली जाती हैं तो स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराने में कोई बाधा नहीं आएगी।
डीएम की अध्यक्षता में आहूत बैठक में मतदान कार्मिकों की श्रेणी वार आवश्यकता एवं उपलब्धता, निर्वाचन अधिकारियों एवं सहायक निर्वाचन अधिकारियों की नियुक्ति, मतदान केंद्रों एवं स्थलों का भौतिक सत्यापन, संवेदनशील, अति संवेदनशील, अति संवेदनशील प्लस, मतदान केंद्रों का निर्धारण, बोर्ड परीक्षाओं के दृृष्टिगत मतगणना स्थलों का चयन, रूट चार्ट तैयार कर हल्के एवं भारी वाहनों की आवश्यकता, मतदान पार्टियों के लिए स्थान का चयन एवं वापसी उपरांत स्ट्रांग रूम का चयन आदि बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया।
उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि बूथों पर पेयजल, विद्युत, शौचालय, दिव्यांगों के लिए रैंप की व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली जाए। सभी पुलिस क्षेत्राधिकारियों को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया गया कि पंचायत सामान्य निर्वाचन के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद््देश्य से ग्रामीण क्षेत्रों में असामाजिक तत्वों का चिन्हांकन करते हुए उन्हें पाबंद किया जाए। उन्होंने कहा कि अप्रैल तक सम्पूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी। निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़ी सभी व्यवस्थाएं प्रशासनिक अधिकारियों को और सुरक्षा व्यवस्था पुलिस क्षेत्राधिकारियों को करनी होगी। उन्होंने निर्देश दिये कि कन्ट्रोल एण्ड कमाण्ड सेन्टर का सुचारू ढ़ंग से शीघ्र संचालन करते हुए माइक्रो लेबिल पर प्लानिंग की जाए। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची जितनी साफ-सुथरी होगी मतदान उतना ही निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढ़ंग से संपादित होगा। उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि वोटर लिस्ट की शुद्धता पर विशेष ध्यान दें और तहसील स्तर पर बैठक कर सभी व्यवस्थाओं को दुरूस्त कर लें। किसी भी आकस्मिक स्थिति में रिस्पांस टाइम 3-5 मिनट से अधिक नहीं होना चाहिए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी. ने जनपद के सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिये कि निर्वाचन से सम्बन्धित कार्यों में तेजी लाते हुए सभी थाना क्षेत्रों में शत-प्रतिशत असलाह जमा करए जाएं। 107/16 में पाबंदीकरण की कार्यवाही में तेजी लाई जाए। उन्होंने निर्देश दिये कि संभ्रात नागरिकों के साथ बैठक कर ग्रामों में शान्ति व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए संवेदनशीलता को कम किया जाए। उन्होंने कहा कि महाशिवरात्रि एवं होली के त्योहार के दृष्टिगत सभी तैयारियां पूर्ण की जाएं और होली पर घटित घटनाओं का भी संज्ञान लिया जाए। उन्होंने कहा कि जीरो टाॅलरेंस के साथ सभी बिना किसी अप्रिय घटना के कार्य करें।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत विधान जायसवाल ने त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 हेतु की गयी तैयारियों के बारे में जानकारी देते हुये बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 के लिए तैयार की गई मतदाता सूची का अन्तिम प्रकाशन करा दिया गया है। उन्होंने विकास खंडवार, न्याय पंचायत, मतदान केंद्र तथा मतदान स्थल के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 12 विकास खंडों में 867 ग्राम पंचायतों में कुल 10973 वार्ड बनाए गये हैं, वहीं जिला पंचायत के 47 और क्षेत्र पंचायत के वार्डों की संख्या 1126 है। उन्होंने बताया कि कुल 1801575 मतदाताओं के लिए 1375 मतदान केंद्रों में 2883 मतदेय स्थलों की स्थापना की गयी है। उन्होंने बताया कि पोलिंग पार्टियों का गठन 1 प्लस 3 के आधार पर किया जाएगा। उन्होंने एसपी ग्रामीण को निर्देश दिये कि वह आकलन कर बता दें कि बाहर से कितनी फोर्स चाहिए। उन्होंने निर्देश दिए कि जहां पर बूथ बनाये गये है उनमें किसी प्रकार की सम्सया नही होनी चाहियें। उन्होंने कहा कि रूट चार्ट प्लान तैयार कर लिया जाए जिससे चुनाव के समय परेशानी का सामना ना करना पड़े। उन्होंने कहा कि संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील बूथों का चिन्हीकरण करते हुए कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
बैठक में पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों समेत निर्वाचन की व्यवस्थाओं से जुड़े विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
0 Response to "जिला निर्वाचन अधिकारी ने पंचायत सामान्य निर्वाचन की तैयारियों की गहन समीक्षा की"
एक टिप्पणी भेजें