
आबकारी विभाग ने चलाया अभियान
हापुड/ धौलाना (दिनेश कुमार)
आबकारी अधिकारी हापुड़ के कुशल नेतृत्व में
बीति दिनांक 17.02.2021 को सुभाष चंद्र सिंह आबकारी निरीक्षक क्षेत्र प्रथम हापुड़ एवं श्री विकास चौधरी आबकारी निरीक्षक क्षेत्र दो धौलाना द्वारा समस्त स्टाफ सहित क्षेत्र प्रथम हापुड़ व क्षेत्र दो धौलाना के समस्त ढाबों की गहनता से चेकिंग की गई । चेकिंग के दौरान कोई अवैध मदिरा बरामद नहीं हुई। ढाबा के मालिकों को निर्देशित किया गया कि ढाबों पर शराब न पिलाई जाए। हो रही जहरीली शराब कांड के बारे में एवं आबकारी की धारा 60 क की सजा के बारे में उनको बताया गया। चेकिंग की कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी।
0 Response to "आबकारी विभाग ने चलाया अभियान"
एक टिप्पणी भेजें