-->
सड़क सुरक्षा महा के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

सड़क सुरक्षा महा के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
सम्वाददाता मौ.समयदीन की रिपोर्ट
हापुड : प्रदेश सरकार द्वारा 21 जनवरी से 20 फरवरी तक सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम की दिशा में एक सड़क सुरक्षा महा के तहत वाहन चालकों को यातायात नियम के अंतर्गत सड़क पर चलने के लिए जागरूक करने का आयोजन करने के आदेश निर्देश पारित किए गए थे।
इसी कड़ी में आज सहायक परिवहन कार्यालय हापुड़ द्वारा पब्लिक ऐड्रस सिस्टम के तहत एक चालक परिचालक एवं यात्रियों के बीच जागरूकता गोष्ठी का आयोजन उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम डिपो हापुड़ में आयोजित किया गया इस आयोजन के दौरान उपस्थित सभी चालक परिचालक व यात्रियों को सड़क पर वाहन चलाते समय बरती जाने वाली सावधानियों को एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर होने वाली परेशानी एवं दुर्घटनाओं के संबंध में ऑडियो में वीडियो के माध्यम से अवगत कराया गया साथ ही बताया गया कि सड़क पर चलते समय दो पहिया वाहन चला रहे हो तो हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें और यदि चौपहिया वाहन चला रहे हैं तो सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें। साथ ही यह भी बताया गया कि आपकी जरा सी सावधानी जहां आपके जीवन को बचा सकती है तो वही परिवार को आने वाले संकट से भी बचा सकती है इसलिए जहां खुद वाहन चलाते समय यातायात नियमों का सावधानी से पालन करें तो वही अपने साथी एवं सहयोगी को भी इसके लिए प्रेरित करें ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।
साथ ही इस दौरान स्कूली छात्र छात्राओं ने एक रैली निकालकर क्षेत्र की जनता को यातायात नियमों का पालन करने एवं सहयोगी व इष्ट मित्रों सहित सभी से यातायात नियमों का पालन कर सड़क दुर्घटनाओं से सुरक्षित रहने के लिए जागरूक किया गया तथा छात्र छात्राओं को खुद वाहन चलाते समय अथवा परिवार के या किसी सगे संबंधी के द्वारा वाहन चलाते समय यातायात के नियमों  पालन करने एवं कराने की शपथ भी दिलाई गई
इस दौरान सहायक परिवहन अधिकारी प्रवर्तन महेश चंद शर्मा वीडियो मनोज गुप्ता ए आर एम हापुर एनपी सिंह ए आर एम गढ़मुक्तेश्वर रणजीत सिंह गढ़मुक्तेश्वर नगरपालिका परिषद चेयरमैन सोना सिंह उप निरीक्षक राकेश शर्मा यातायात देव मेमोरियल पब्लिक स्कूल के प्रबंधक राजेंद्र चौधरी एवं प्रधानाचार्य मंजू चौधरी के साथ-साथ स्कूली छात्र छात्राएं एवं यातायात के साथ परिवहन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

0 Response to "सड़क सुरक्षा महा के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article