-->
चार चोरों से पुलिस ने क्या-क्या किया बरामद

चार चोरों से पुलिस ने क्या-क्या किया बरामद

पुलिस ने चोरी के माल के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार
हापुड़/सिंभावली ( अनुज सिंधु ) : जनपद हापुड़ के सिंभावली थाना क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन के आदेश निर्देश पर थाना प्रभारी उप निरीक्षक राहुल कुमार के नेतृत्व में कार्य करते हुए पुलिस की टीम ने चेकिंग के दौरान चार ऐसे शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है जो क्षेत्र में चोरी की घटनाओं को वारदात को अंजाम देते हुए पुलिस के लिए चुनौती बने हुए थे पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से नो अदर लोहे की रॉड,दो अवैध चाकू, एक टेंपो चोरी का up37 ए टी 4324 भी बरामद किया है गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार चोरी के आरोपी गजेंद्र उर्फ गोलू पुत्र शीशपाल निवासी गली नंबर 2 हरोड़ा मोड़, कलीम पुत्र वकील निवासी अठसैनी थाना गढ़मुक्तेश्वर, सतनाम सिंह उस गुल्लू पुत्र परविंदर निवासी गली नंबर 2 हरोडा मोड़ एवं अर्जुन पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी गली नंबर 2 अरोड़ा मोड़ है तथा यह लोग चोरी का चोरी के सामान को सस्ते दामों में कबाड़ी को बेच कर मुनाफा कमाने में लगे हुए थे सभी गिरफ्तार आरोपियों को मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय में पेश कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया जा रहा है।

0 Response to "चार चोरों से पुलिस ने क्या-क्या किया बरामद"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article