-->
सफाईकर्मी की कोविड टीकाकरण के बाद मौत होने पर आक्रोश

सफाईकर्मी की कोविड टीकाकरण के बाद मौत होने पर आक्रोश

सफाईकर्मी की कोविड टीकाकरण के बाद मौत होने पर आक्रोश
मंडल प्रभारी ललित शर्मा की रिपोर्ट
मेरठ :  दिल्ली नगर निगम के रमेश नामक सफाई कर्मी की कोविड 19 वैक्सीन के बाद हुई डेथ से नगर निगम मेरठ के सफाई कर्मियों मे भी आक्रोश व्याप्त हो गया है, उक्त घटना को लेकर, उतर प्रदेशीय सफाई मजदूर संघ नगर निगम मेरठ के यूनियन कार्यालय पर एक आकस्मिक बैठक आहूत की गई, जिसकी अध्यक्षता शासन द्वारा नामित पार्षद टी सी मनोठिया ने की तथा संचालन सफाई कर्मी नेता विनेश विधार्थी ने किया ।
  बैठक में सफाई कर्मचारी संघ के महामंत्री कैलाश चंदोला व दितीय महामंत्री सतीश छजलाना ने कहा कि दिल्ली नगर निगम के सफाई कर्मी रमेश ( 55 वर्षीय) की वैक्सीन के कारण हुई डेथ ने सवालिया निशान खडे कर दिये हैं, 
पार्षद टी सी मनोठिया ने कहा कि वैक्सीन के कारण हुई डेथ मामले में दिल्ली की केजरीवाल सरकार को मृतक सफाई कर्मी के परिवार को एक करोड़ रूपये की धनराशि तत्काल दिलाये, ओर मृतक सफाई कर्मी के परिवार को शीघ्र पक्का रोजगार दिलाया जायें ।
पार्षद टी सी मनोठिया ने कहा कि उक्त घटना को लेकर नगर निगम के सफाई कर्मियों में भी आक्रोश पनप रहा है  , टी सी मनोठिया ने कहा कि नगर निगम प्रशासन, को हमारे सफाई कर्मियों के विषय मे भी सतर्क हो जाना चाहिए, नगर निगम मेरठ के सफाई कर्मियों के बीच आकर नगर आयुक्त मेरठ को सफाई कर्मियों को वैक्सीन के प्रति जागरूक करना चाहिए, ओर यह भी बताना चाहिए कि वैक्सीन के कारण मेरठ नगर निगम के सफाई कर्मी की डेथ हो जाती है तो मृतक सफाई कर्मी के परिवार को एक करोड़ रूपये ओर मृतक सफाई कर्मी के परिवार मे एक पक्का रोजगार दिलाया जायेंगा ।
 सफाई कर्मी नेता विनेश विधार्थी ने कहा कि वैक्सीन के कारण यदि नगर निगम मेरठ मे कार्यरत आऊट सोर्स सफाई कर्मी की यदि डेथ हो जाती है तो मृतक सफाई आऊट सोर्स सफाई कर्मी के भी परिवार को भी एक करोड़ रूपये की धनराशि तत्काल दिलाये जाने की मांग की जायेगी ओर मृतक के परिजन को स्थाई रोजगार दिलाया जायें,
 उक्त घटना पर रोष व आक्रोश वयक्त करने वालो का नेतृत्व पार्षदटी सी मनोठिया, वरिष्ठ नेता विनेश विधार्थी, जिला अध्यक्ष श्री दीपक मनोठिया, महामंत्री कैलाश चंदोला सतीश छजलाना, वरिष्ठ नेता नन्द किशोर गेहरा, विकास बसोर, सुनील सागर, दीपक वाल्मीकि, नरेन्द्राँ टाँक, जाहिदपुर वाले अमित पहलवान चिनडालिया, सेठी गेहरा, राकेश गेहरा,  आदि मोजूद थे ।


0 Response to "सफाईकर्मी की कोविड टीकाकरण के बाद मौत होने पर आक्रोश"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article