
थाना दिवस में जिलाधिकारी ने थाने का निरीक्षण कर सुनी जनता की फरियाद
थाना दिवस में जिलाधिकारी ने थाने का निरीक्षण कर सुनी जनता की फरियाद
संवाददाता विश प्रकाश श्रीवास्तव की रिपोर्ट
-जौनपुर : जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा आज जफराबाद थाने का औचक निरीक्षण करते हुए थाना दिवस पर जनता की फरियाद सुनी गई ।इस दौरान पढ़े प्रार्थना पत्रों में तीन का तत्काल निस्तारण करते हुए अन्य के निस्तारण के लिए संबंधित विभाग के लोगों को राजस्व विभाग और लेखपालों को भी निर्देशित किया गया।
इस दौरान राजस्व विभाग में मिली खामियो को देखते हुए लेखपाल और कानूनगो सहित अन्य अधिकारियों को फटकार भी लगाई।
थाना दिवस पर जनता की फरियाद सुनने के बाद जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने माना कि कुछ मामले ऐसे हैं जिसमें लेखपाल और राजस्व विभाग की लापरवाही के कारण मामले लंबित पड़े हैं सभी को बुलाकर निर्देशित किया गया है कि सभी मामलों को तत्काल में निस्तारण कराए यदि कहीं पुलिस की जरूरत पड़ती है तो विभाग द्वारा पुलिस को लेकर मामले का निस्तारण कराएं। यदि कहीं राजस्व विभाग में लेखपाल दोषी पाए जाते हैं उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी
जिला अधिकारी ने बताया कि आज थाने का औचक निरीक्षण करते हुए थाना दिवस पर आए मामलों का निस्तारण किया गया है जो मामले अभी न्यायालय में विचाराधीन है उनके बारे में पैरवी करने के लिए कहा गया है आगामी त्योहारों को देखते हुए सक्रिय रहने के लिए कहा गया है साथ ही लंबित मामलों को भी तत्काल निस्तारित करने के लिए कहा गया है।
0 Response to "थाना दिवस में जिलाधिकारी ने थाने का निरीक्षण कर सुनी जनता की फरियाद"
एक टिप्पणी भेजें