
बैंक में डकैती की योजना बना रहे पांच शातिर अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बैंक में डकैती की योजना बना रहे पांच शातिर अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
संवाददाता विश्व प्रकाश श्रीवास्तव की रिपोर्ट
जौनपुर : जनपद के गौराबादशाहपुर थाना अंतर्गत पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र अंतर्गत बैंक ऑफ बड़ौदा व एक अन्य बैंक की शाखा में डकैती की योजना बना रहे 05 शातिर अपराधियों को पुलिस ने जा गिरफ्तार कर लियाा है तो वहीं पुलिस ने आरोपियों के पास से एक अबैध तमंचा 12 बोर, एक देशी रिवाल्वर, एक जिन्दा कारतूस व एक अदद खोखा कारतूस 12 बोर, तीन अदद चाकू, एक क्वालिस गाड़ी लाल रंग की, दो लोहे का सब्बल, एक हथौडी,दो आरी लोहे की भी बरामद की है।
एक प्रेस वार्ता के दौरान नगर पुलिस अधीक्षक डॉ संजय कुमार ने बताया कि जनपद के पुलिस अधीक्षक राजकरन नैयर के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के नेतृत्व में क्षेत्राधिकारी केराकत व थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर रामप्रवेश द्वारा विथरार में चेकिंग की जा रही थी, चेकिंग के दौरान संदिग्ध दिखायी पड़ने पर क्वालिस गाड़ी को रोका गया किंतु गाड़ी सवार पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर भागने लगे जिनका पीछा किया गया, जिनकी गाड़ी मैरादखान नहर पुलिया के पास पलट गई।पुलिस ने त्वरित गति के साथ मौके से पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से एक अदद अवेध तमंचा 12 बोर,एक अदद जिन्दा कारतूस व एक अदद खोखा कारतूस 12 बोर, एक अदद देशी रिवाल्वर, तीन अदद चाकू, एक क्वालिस गाड़ी लाल रंग की, दो लोहे का सब्बल, एक हथौडी,दो आरी लोहे की बरामद की गयी। पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के ऊपर विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए जेल भेज दिया है।
0 Response to "बैंक में डकैती की योजना बना रहे पांच शातिर अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार"
एक टिप्पणी भेजें