-->
मुंडाली पुलिस ने किया फर्जी मार्कशीट गिरोह का खुलासा, दो गिरफ्तार

मुंडाली पुलिस ने किया फर्जी मार्कशीट गिरोह का खुलासा, दो गिरफ्तार

मुंडाली पुलिस ने किया फर्जी मार्कशीट गिरोह का खुलासा, दो गिरफ्तार
मंडल प्रभारी ललित शर्मा की रिपोर्ट

मेरठ । मुंडाली पुलिस ने फर्जी मार्कशीट तैयार करने वाले गिरोह का खुलासा करके दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। जालसाजों के पास से भारी मात्रा में बनी, अधबनी मार्कशीट और छापने के उपकरण बरामद किए गए हैं। थाना प्रभारी मुंडाली रवि चंद्रावल ने बताया कि पुलिस ने चेकिंग के दौरान मऊ खास-समयपुर मोड़ पर दो बदमाशों को गिरफ्तार किया। बदमाशों के पास से एक मार्कशीट बरामद हुई जो जांच में फर्जी पाई गई। जिसके बाद पुलिस ने उनसे सख्ती से पूछताछ की तो आरोपितों ने अपने नाम कैलाशपुरी निवासी सचिन तोमर और कालियागढ़ी निवासी सागर बताए। बदमाशों ने बताया कि वह पिछले काफी समय से फर्जी मार्कशीट तैयार करने का काम कर रहे हैं। बदमाश किसी असली मार्कशीट का रोल नंबर अपने द्वारा बनाई गई मार्कशीट पर अंकित करते थे। इसके बाद मार्कशीट बनवाने वाले को मनचाहे नम्बरों की मार्कशीट प्रिंट करके दे देते थे। इसके बदले 15 से 20 हजार लेते थे। बदमाशों के पास से लगभग 15 छपी हुई मार्कशीट, एक प्रिंटर, मॉनिटर, सीपीयू, मार्कशीट छापने में प्रयोग किए जाने वाला कागज और भारी मात्रा में अधछपी मार्कशीट बरामद की गई हैं।

0 Response to "मुंडाली पुलिस ने किया फर्जी मार्कशीट गिरोह का खुलासा, दो गिरफ्तार"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article