
विश्व हिन्दू परिषद की साप्ताहिक बैठक सम्पन्न*
*विश्व हिन्दू परिषद की साप्ताहिक बैठक सम्पन्न*
*प्रत्येक प्रखंड में मनाई जायेगी संत रविदास जयंती - जगवीर*
विश्व हिन्दू परिषद महानगर हरिगढ़ की साप्ताहिक बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें आगामी कार्यक्रम के विषय मे प्रान्त सह समरसता प्रमुख जगवीर प्रसाद ने बताया कि 27 फरवरी से 5 मार्च तक संत रविदास जयंती महोत्सव मनाया जायेगा। जिसको महानगर के प्रत्येक नगर में मनाने की योजना है। महानगर अध्यक्ष विहिप, आलोक याज्ञनिक के प्रस्ताव पर निर्णय हुआ कि अगला चिकित्सा शिविर,14 मार्च को, नगला मसानी स्थित गौ शाला पर लगाया जाएगा। जिसमें शहर के प्रतिष्ठित डाक्टरों के द्वारा जांच कर, दवा भी निःशुल्क दी जाएगी। संगठन मंत्री नरेश ने संगठन को कैसे मजबूत किया जाए यह विषय उठाया। बैठक का संचालन महानगर मंत्री इन्द्रपाल सिंह ने किया। बैठक में मुख्य रूप से जगवीर मिश्रा, आलोक याज्ञनिक, रेनु वार्ष्णेय, सुनील अग्रवाल, मनोज राजपूत, जितेंद्र शर्मा, प्रियव्रत मिश्रा, शिवेंद्र चौहान आदि रहे।
0 Response to "विश्व हिन्दू परिषद की साप्ताहिक बैठक सम्पन्न*"
एक टिप्पणी भेजें