
किस गुरु के जन्मदिन पर रक्तदान का किया आर एस एस ने आयोजन
*गुरूजी जन्मदिन पर किया सैनिकों को समर्पित किया गया रक्तदान*
*कार्यक्रम समापन के बाद भी रक्तदान करने पहूंचे कार्यकर्त्ता*
*कन्यादान से भी बड़ा है रक्तदान आपातकाल में कन्या और वर दोनों की बचाता है जान
आरएसएस शिविर में 94 स्वयंसेवकों ने किया रक्तदान*
मंडल प्रभारी खलील अहमद की रिपोर्ट
अलीगढ़ - राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी संघ के द्वितीय सरसंघचालक माधवराव सदाशिवराव गोवलकर गुरुजी के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन मलखान सिंह जिला चिकित्सालय में सुबह 9 बजे से किया गया। रक्तदान शिविर का आयोजन यज्ञ हवन के साथ शुरू किया गया। जोकि सेवा भारती के विभाग प्रमुख मनवीर सिंह द्वारा संपन्न कराया गया तत्पश्चात भारत माता चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन विभाग प्रचारक जितेंद्र कुमार, विभाग सह संघचालक ललित कुमार, सीएमएस राम किशन, क्षेत्रीय छात्रावास प्रमुख गिरजा शंकर, महानगर संघचालक अजय कुमार सर्राफ द्वारा किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में एडीएम सिटी राकेश मालपाणी रक्तदान शिविर में पहुंचे इस दौरान उन्होंने स्वयंसेवकों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सेवा कार्य निश्चित ही निस्वार्थ भाव से किए जाते हैं एडीएम सिटी ने कहा वह स्वयं कोरोना महामारी के दौरान संघ के सेवा कार्यों को अलीगढ़ में देख चुके हैं समाज के लिए रक्तदान करना निश्चित ही बहुत बड़ा उपकार का कार्य है विभाग अध्यक्ष सेवा भारती जीएल उपाध्याय ने कहा रक्तदान कन्यादान से भी बढ़कर है क्योंकि रक्त ही ऐसी चीज है जो आपातकाल आने पर कन्या और वर दोनों को चाहिए होता है भगवान ना करे कोई बीमार हो परंतु आपातकाल सेवा के लिए स्वयंसेवकों का योगदान हमेशा याद किया जाएगा ।
मुख्य वक्ता के रूप में सह विभाग संघचालक ललित कुमार ने कहा गुरुजी समरसता, सद्भावना, सेवा की मूर्ति थे वह संघ के विशुद्ध और प्रेरक विचारों से राष्ट्रजीवन के अंगोपांगों को अभिभूत किए बिना सशक्त, संघ के विशुद्ध और प्रेरक विचारों से राष्ट्रजीवन के अंगोपांगों को अभिभूत किए बिना सशक्त, आत्मविश्वास से परिपूर्ण और सुनिश्चित जीवन कार्य पूरा करने के लिए सक्षम भारत का खड़ा होना असंभव है, इस जिद और लगन से उन्होंने अनेक कार्यक्षेत्रों को प्रेरित किया। विश्व हिंदू परिषद्, विवेकानंद शिला स्मारक, अखिल भारतीय विद्दार्थी परिषद्, भारतीय मजदूर संघ, वनवासी कल्याण आश्रम, शिशु मंदिरों आदि विविध सेवा संस्थाओं के पीछे श्री गुरुजी की ही प्रेरणा रही है। गुरु गोलवलकर ने हिंदू धर्म को फैलाने के लिए जहां कई कदम उठाए वहीं उन्होंने कभी भी किसी अन्य धर्म की बुराई या ऐसा कोई काम नहीं किया जिससे किसी अन्य धर्म की भावनाओं को आघात पहुंचे। कार्यक्रम समापन बाद भी पहूंचे कार्यकर्त्ता संघ के कुछ कार्यकर्ता तो शाम को 4:00 बजे के बाद भी पहुंचे जबकि कार्यक्रम समापन हो चुका था फिर उनका रक्तदान लिया नहीं गया उनको अगली बार के लिए बोल दिया गया। कार्यक्रम के दौरान सह संघचालक देवेंद्र हनुमान, महानगर कार्यवाह रतन कुमार मित्र, इंद्रहास चौहान, मुकेश राजपूत, पंकज शर्मा, आनंद कुमार, जयप्रकाश सारस्वत, राजेंद्र वार्ष्णेय चीफ, अतुल राजाजी, दीपक शर्मा, विशाल देशभक्त, देवेंद्र पाल सिंह, सुधीर मिश्रा, मुकेश तोमर, भूपेश बघेल, सुनील भंडारी एवं कार्यक्रम संयोजक शैलेंद्र तिवारी, सह संयोजक संदीप अग्रवाल, प्रचार प्रमुख भूपेंद्र शर्मा आदि मौजूद रहे।
0 Response to "किस गुरु के जन्मदिन पर रक्तदान का किया आर एस एस ने आयोजन"
एक टिप्पणी भेजें