
ऋषभ पुंडीर की उपजिलाधिकारी पद पर नियुक्ति पर रा. सैनिक संस्था ने किया सम्मानित
ऋषभ पुंडीर की उपजिलाधिकारी पद पर नियुक्ति पर रा. सैनिक संस्था ने किया सम्मानित
सम्वाददाता दीपक कश्यप की रिपोर्ट
हापुड : राष्ट्रीय सैनिक संस्था जिला इकाई हापुङ के तत्वावधान मे जनपद हापुङ मे Uppscs की परीक्षा उत्तीर्ण कर ऋषभ पुन्डीर (निवासी आवास विकास हापुङ) ने S.D.M.के पद पर नियुक्त प्राप्त कर जनपद का नाम रोशन किया है ,वही तगासराय हापुङ निवासी शुभम त्यागी s/o श्री अनिल त्यागी, द्वारा जनपद हापुङ मे C.A.तथा C.s.परीक्षा उत्तीर्ण कर जिला टॉपर के साथ जिला का नाम रोशन किया है, संस्था द्वारा दोनो प्रतिभाशाली युवाओ को शाल, पटका एवं सम्मान पत्र सहित राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्नल टी. पी. त्यागी जी (वीर चक्र) द्वारा लिखित नेता जी सुभाषचंद्र बोस के जीवन परिचय पर आधारित आज मेरे देश को सुभाष चाहिए , संस्था के पदाधिकारियो द्वारा भेट की गई, इस अवसर पर पश्चिमी प्रदेश अध्यक्ष पूर्व वायुसेना अधिकारी चौ.मनवीर सिंह , पूर्व कैप्टन महेश चौधरी, जिलाध्यक्ष ज्ञानेंद्र त्यागी, पूर्व सैन्य अधिकारी संदीप सिंह, जिला उपाध्यक्ष मुकेश त्यागी, जिला महासचिव कपिल शर्मा, जिलासचिव विजय वर्मा, तहसील अध्यक्ष सतबीर सिंह,सूचना प्रसारण मंत्री श्याम वर्मा, कोऑर्डिनेटर र्डिनेटर दिवाकर त्यागी, प्रशासनिक सदस्य चन्दन प्रजापति तथा महिला ब्रिगेड की पश्चिमी प्रदेश अध्यक्षा सुमन त्यागी, जिलाध्यक्ष मोनिका त्यागी, जिला सचिव प्राची खुल्लर, कोषाध्यक्षा पूनम शर्मा आदि पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
0 Response to "ऋषभ पुंडीर की उपजिलाधिकारी पद पर नियुक्ति पर रा. सैनिक संस्था ने किया सम्मानित"
एक टिप्पणी भेजें