
आरसीसी रोड का ब्लाक प्रमुख ने किया फीता काटकर उद्घाटन
ब्लाक प्रमुख ने किया आरसीसी रोड का फीता काटकर शुभारंभ
संवाददाता रुस्तम सिंह की रिपोर्ट
हापुड : जनपद के थाना देहात के पीर बाबा वाले रास्ते पर बनाए गए 70 मीटर के रास्ते का ब्लॉक प्रमुख बबिता सिंह ने फीता काटकर शुभारंभ किया गया। वही दोमयी 149 मीटर जिसकी कीमत लगभग 10 लाख रुपये का कार्य अपनी कार्यनिधि से किया गया। वही लोगो ने ब्लॉक प्रमुख हापुड़ का लोगो ने फूलो की मालाओ से किया।
जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के गांव असोडा में ब्लाक प्रमुख बबीता सिंह ने अपनी कार्य निधि से आरसीसी रोड का निर्माण कार्य कराने पर आज लोगों ने बड़े हर्ष और उल्लास के साथ उसका उद्घाटन कराया। और सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने ब्लॉक प्रमुख बबीता सिंह का जहा धन्यवाद किया।
0 Response to "आरसीसी रोड का ब्लाक प्रमुख ने किया फीता काटकर उद्घाटन"
एक टिप्पणी भेजें