-->
मण्डलायुक्त ने फसाड इंप्रूवमेट योजना के तहत शीघ्र कार्य आरम्भ करने के दिए निर्देश

मण्डलायुक्त ने फसाड इंप्रूवमेट योजना के तहत शीघ्र कार्य आरम्भ करने के दिए निर्देश


*मण्डलायुक्त ने फसाड इंप्रूवमेट योजना के तहत शीघ्र कार्य आरम्भ करने के दिए निर्देश*
मंडल प्रभारी खलील अहमद 
अलीगढ़ :  फसाड इंप्रूवमेंट योजना के तहत अब तक धरातल पर कार्य आरम्भ नहीं किए जाने पर मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने अप्रसन्नता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि किसी भी शहर के अच्छे बुरे वातावरण, रहन-सहन के बारे में उसके बेहतर रखरखाव एवं आकर्षण को देखकर उसके बारे में आकलन किया जा सकता है। वैसे भी अलीगढ़ शहर भारत सरकार की स्मार्ट सिटी योजना के दायरे में है और भारत सरकार द्वारा आवंटित धनराशि से विभिन्न क्षेत्रों में विकास एवं निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं। सम्पूर्ण नगर क्षेत्र में वर्तमान स्थिति काफी अस्त-व्यस्त हैं, जिसमें सुधार की काफी संभावनाएं हैं जिसे जनसहयोग प्राप्त कर काफी आकर्षक एवं बेहतर ढ़ंग से सजाया एवं संवारा जा सकता है।
मण्डलायुक्त गौरव दयाल कमिश्नरी सभागार में फसाड इंप्रूवमेंट योजना को मूर्त रूप देने के सम्बन्ध में प्रशासनिक, पुलिस, प्राधिकरण, नगर निगम, विद्युत, जल समेत अन्य सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। उन्होंने कहा कि शहर को स्मार्ट बनाने एवं आकर्षक दिखने के लिए फसाड इंप्रूवमेंट योजना में उनके द्वारा अधिकारियों को कार्य के लिए समयबद्ध़ता निर्धारित करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये थे, जिसके तहत अब तक कार्य आरम्भ हो जाना चाहिए था। उन्होंने अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि अभी तक धरातल पर कार्य आरम्भ नहीं हो सका है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह जनसहयोग प्राप्त कर जल्द से जल्द कार्य प्रारम्भ कराएं। उन्होंने यह भी कहा कि उनके संज्ञान में है कि अधिकारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र के दुकानदारों, व्यापारियों, संभ्रात नागरिकांे से जनसहयोग प्राप्त करने के लिए बैठकें, वार्ता एवं विचार-विमर्श किया गया है परन्तु निर्धारित अवधि में कार्य आरम्भ नहीं हो सका है।
फसाड इंप्रूवमेंट योजना के तहत मण्डलायुक्त ने सेक्टरवार अधिकारियों से अब तक की गई तैयारियों के सम्बन्ध में जानकारी भी प्राप्त की जिस पर एडीएम सिटी राकेश कुमार मालपाणी ने क्षेत्र की वस्तुस्थिति, वर्तमान फोटो एवं योजना में कार्य करने के उपरान्त उसके बदले एवं निखरे स्वरूप की फोटोग्राफ्स का अवलोकन कराते हुए बताया कि वह शीघ्र ही अपने क्षेत्र में कार्य आरम्भ करा देंगे। नगर मजिस्ट्रेट विनीत कुमार ने बताया कि वह फफाला मार्केट एवं सर्राफा बाजार में शीघ्र ही कार्य आरम्भ कराने की स्थिति में हैं, गलियां अत्यंत संकरी हैं जिस पर मण्डलायुक्त ने कहा कि बाजार संकरा हो सकता है परन्तु अव्यवस्थित नहीं, आर्किटेक्ट की मदद से बेहतर परिणाम प्राप्त किए जा सकते हैं। सिटी मजिस्ट्रेट का साथ दे रहे एडीएम न्यायिक राकेश पटेल ने बताया कि क्षेत्र में विद्युत पोल एवं तार काफी बेतरतीब अवस्था में हैं, नालियां भी कूड़े से अटी होने के कारण पानी ओवरफ्लो होकर सड़कों पर आ जाता है जिस पर नगर निगम को ध्यान देने की आवश्यकता है। 
एसीएम अंजुम बी ने बताया कि रेलवे रोड, मामू-भांजा क्षेत्र में व्यापारी फसाड इंप्रूवमेंट योजना में जनसहयोग देने एवं कार्य के लिए काफी उत्साहित हैं। उप नगर आयुक्त अरूण कुमार ने बताया कि रामघाट रोड पर उन्होंने क्षेत्र को 42 सेक्टरों में बांटा है, विष्णुपुरी क्षेत्र में शीघ्र ही कार्य आरम्भ किया जाएगा। एसीएम रंजीत सिंह ने बताया कि उन्होंने शहर के प्रमुख बाजार सेंटर प्वाइंट के व्यावसायियों से वार्ता की है, प्रथम फेज में इमारतों एवं भवनों के रंग-रोगन का कार्य शीघ्र प्रारम्भ किया जाएगा। उनके द्वारा प्रतिष्ठान स्वामियों को दुकान के साइन बोर्डों की साफ-सफाई के लिए दो दिन का समय दिया गया है, इस पर मण्डलायुक्त ने कहा कि जो काम शीघ्र प्रारम्भ हो सकता है उसे तुरन्त किया जाएगा। सहायक नगर आयुक्त बाज बहादुर ने बताया ने बताया कि अमीरनिशां जोकि महिलाओं के लिए खरीददारी का प्रमुख बाजार है, आवागमन की दृष्टि से सड़क काफी संकरी होने के साथ ही अतिक्रमण भी रहता है। पुलिस चैकी पर महिला कांस्टेबल नियमित नहीं रहती हैं। बाजार के साथ-साथ आबादी क्षेत्र भी लगता है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में विद्युत पोल एवं तार काफी जर्जर एवं गिरासू हैं। जिस पर एस.ई. विद्युत ने कहा कि उन्हें शीघ्र की बदलवा दिया जाएगा। मण्डलायुक्त ने दोदपुर में कुछ दुकानों के रखरखाव एवं साज-सज्जा की प्रशंसा करते हुए कहा कि आवागमन के दौरान राहगीर अवश्य ही कुछ ना कुछ खरीदने के लिए आकर्षित होते होंगे। यदि अन्य प्रतिष्ठान स्वामी भी इस ओर ध्यान दें सम्पूर्ण बाजार के साथ ही अलीगढ़ शहर का नजारा बदला हुआ नजर आएगा। नोडल अधिकारियों द्वारा यातायात को सुगम बनाने के लिए शहर के कुछ मार्गों को एकल मार्ग बनाए जाने के साथ ही अस्त-व्यस्त झूल रहे विद्युत तारों का व्यवस्थीकरण किए जाने का भी सुझाव दिया।
बैठक में नगर आयुक्त प्रेम रंजन, अपर आयुक्त प्रशासन शमीम अहमद, एसडीएम कोल अनीता यादव, एस.ई. विद्युत, एस.ई. सिंचाई समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। 

0 Response to "मण्डलायुक्त ने फसाड इंप्रूवमेट योजना के तहत शीघ्र कार्य आरम्भ करने के दिए निर्देश"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article