
श्रीमद भागवत कथा के दौरान झांकी भक्तों को किया भक्तिमय
श्रीमद भागवत कथा के दौरान झांकी भक्तों को किया भक्तिमय
मंडल प्रभारी खलील अहमद की रिपोर्ट
अलीगढ। श्रीमद् भागवत कथा के चोथे दिन भक्तो से खचाकच भरे पंडाल में जहां एक ओर ढोल, नगाड़े, मजीरा, झांज, हारमोनियम आदि वाध्य यंत्रों के स्वरो से वातावरण गुंज्यमान था, वही यकायक किलकारियों की आवाज सुनाई देने लगी। जैसे कहीं बच्चे ने जन्म लिया हो। यह बात मोहनलाल गंज पदमिन खेडा में रविवार को महा मंडलेश्वर स्वामी हरिकांत हरिहरानंद महराज ने कृष्ण के जन्म की कथा में कहीं। इस दौरान श्री कृष्ण की झांकी भी निकाली गयी। जिसमेंं बासुदेव कृष्ण को पालने मेंं ले जाते हुए दिखाया गया।
कथा के दौरान कथा वाचक हरिकांत ने बताया कि
मनुष्य को सदैव दूसरों के हित के बारे में सोचना चाहिए। इससे जीवन में मोक्ष्य प्रप्ति का रास्ता मिलता हैं। उन्होंने बताया कि जिस तरह राजा बलि ने भगवान को अपना सब कुछ समर्पित कर दिया तो उनके लिए मोक्ष के रास्ते खुल गए। इस लिए हमें भी भगवान को समर्पण कर देने के लिए तैयार रहना चाहिए। इस दौरान कथा व्यास ने राजा दशरथ और भक्त श्रवण कुमार की मार्मिक कथा को भी सुनाया तो भक्तो की आंखों से बरबस आंसू गिरने लगे।
प्रात कालीन बेला में आचार्य गौरव , एवम हर्ष वैदिक ने यजमानों से हवन में आहुतियां दिलवाई।
इस अवसर पर डॉ पवन कुमार वार्ष्णेय,मुकेश पाराशर, सत्य प्रकाश शर्मा, दिव्य वार्ष्णेय, लिक्षिता आदि का योगदान रहा।
0 Response to "श्रीमद भागवत कथा के दौरान झांकी भक्तों को किया भक्तिमय"
एक टिप्पणी भेजें