-->
नारायन सेवा संस्थान ने भामाशाहों का किया सम्मान

नारायन सेवा संस्थान ने भामाशाहों का किया सम्मान

नारायन सेवा संस्थान ने भामाशाहों का किया सम्मान
मंडल प्रभारी खलील अहमद की रिपोर्ट
अलीगढ : नारायन सेवा संस्थान के द्वारा आज सासनीगेट स्थित मनी बैंकट् हाल में भामाशाह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। 
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित करके उदयपुर से आये संस्थान के शरद बैरागी, आदित्य चौबिसा, भगत सिंह, राहुल भटनागर, योगेश निगम ने किया। 
इस अवसर पर मीडिया प्रभारी राहुल नवरतन ने कहा कि परम पिता परमेश्वर की कृपा से संस्थान द्वारा संचालित दिवायांग जनो के आपरेशन, भोजन, दवाई, चिकित्सा, दीन दुखियों की सेवाओं के साथ नारायन रोटी गरीबों तक पहुँचाने की सेवा प्रति दिन दान दाताओं के सहयोग से की जा रही है। इस परम सौभाग्य के कार्य के संपादित कराने वाले अलीगढ के 200 दान दाताओं का मेवाडी पगड़ी और पटका उढ़ाकर सम्मान संस्था के पदाधिकारियों द्वारा किया गया। इस अवसर पर वियणेश् विहारी, लतेश् अग्रवाल, हरि शंकर, चंद्रशेखर गुप्ता, उमेश खन्ना, गणेश जी, राहुल नवरतन, शौर्य पचौरी, भावना पचौरी, सुरेंद्र गोयल, आरिफ अली, रजनी रावत, रोहित वर्मा, सुनील बंसल, डॉ अनिल, आदि का सम्मान किया गया। 

0 Response to "नारायन सेवा संस्थान ने भामाशाहों का किया सम्मान"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article