
ट्रेनकी चपेट में आकर युवक की मौत शिनाख्त में जुटी पुलिस
*हापुड़ में हादसों का दौर जारी ट्रेन की चपेट में आकर युवक की मौत।*
सम्वाददाता आरिफ खान सैफ़ी
गढ़मुक्तेश्वर : जनपद हापुड़ के थाना गढमुक्तेश्वर क्षेत्र के स्याना गढ़ फाटक पर शाम करीब 7:15 बजे काका ठेर गढ़मुक्तेश्वर के मध्य किलोमीटर संख्या 72/25-27 पर करीब एक 22 वर्षीय युवक की ट्रेन की चपेट में आकर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जहां शिनाख्त का प्रयास शुरू कर दिया तो वही ट्रेन की चपेट के आने के कारणों की जांच भी शुरू कर दी।
इस दौरान पुलिस को मृतक युवक के पास से कोई भी रेल टिकट तक नहीं मिल सका।
*फिलहाल मौके पर पहुंचे बृजघाट चौकी प्रभारी उप निरीक्षक सतपाल सिंह पुलिस ट्रेन की चपेट में आने वाले करीब 22 वर्षित मृत युवक के आईडी प्रूफ ढूंढने का प्रयास में जुटे है।और मृतक युवक की अभी तक कोई भी पहचान नहीं हो सकी है।
0 Response to "ट्रेनकी चपेट में आकर युवक की मौत शिनाख्त में जुटी पुलिस"
एक टिप्पणी भेजें