
बिजली के झूलते तारो की चपेट में आने से युवक घायल
बिजली के झूलते तारो की चपेट में आने से युवक घायल
मण्डल प्रभारी खलील अहमद की रिपोर्ट
अलीगढ़ : ब्लॉक लोधा क्षेत्र के एक गांव में नीचे तक लटक रहे तारो की चपेट में एक युवक आ गया। गनीमत रही कि युवक को जेैैैसे ही करंट लगा, वैसे ही बिजली चली गई। और युवक की जान बच गई वहीं युवक गंभीर रूप सेेे घायल हो गया। युवक को घायल अवस्था में परिजनों ने निकट के अस्पताल में भर्ती कराया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लोधा क्षेत्र के गांव कीरतपुर निमाना निवासी भूरा सारस्वत पुत्र राधाचरण सारस्वत बुधवार को खेतों पर चारा लेने गया था।वह चारा काटकर गठरी को सर पर रखकर जैसे ही लेकर चला वहीं बिजली के झूलते हुए तारों से हरे चारे की गठरी छुल गई। जिससे युवक गठरी सहित करंट की चपेट में आया ही था कि ईश्वर की कृपा से अचानक बिजली चली गयी। जिससे युवक घायल हो गया मगर शुक्र रहा जान बच गई। इसकी सूचना कंट्रॉल रुम पर भी दी गयी। सूचना पर पुलिस ने घायल का अस्पताल में उपचार कराया है। भाजपा कार्यकर्ता आशू पंडित ने बिजली के झूलते हुए तारों की शिकायत बिजली विभाग से की है।
0 Response to "बिजली के झूलते तारो की चपेट में आने से युवक घायल "
एक टिप्पणी भेजें