-->
पांच अंतरजनपदीय लुटेरे गिरफ्तार, चोरी की बाइक, लूट का मोबाइल फोन, तमंचे, कारतूस व चाकू बरामद

पांच अंतरजनपदीय लुटेरे गिरफ्तार, चोरी की बाइक, लूट का मोबाइल फोन, तमंचे, कारतूस व चाकू बरामद

पांच अंतरजनपदीय लुटेरे गिरफ्तार, चोरी की बाइक, लूट का मोबाइल फोन, तमंचे, कारतूस व चाकू बरामद

गाज़ियाबाद। ( योगेन्द्र गोस्वामी ) : जनपद के थाना लोनी बॉर्डर पुलिस ने पांच अंतरजनपदीय लुटेरो को चैकिंग के दौरान अंडर पास नहर रोड से  गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लुटेरों के कब्जे से चोरी की बाइक, लूट का मोबाइल फोन, तमंचे, कारतूस व चाकू बरामद हुए है। 
   जानकारी के अनुसार पुलिस टीम ने अंडर पास नहर रोड पर चैकिंग अभियान चला रखा था। चैकिंग के दौरान पुलिस ने पांच अन्तरजनपदीय लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में अभियुक्तो ने अपने नाम विक्की पुत्र मनोज निवासी सांई इन्क्लेव लोनी, गुड्डू उर्फ मुनवेंद्र पुत्र अशोक निवासी सांई इन्क्लेव लोनी, मनीष पुत्र दशरथ निवासी शांति विहार लोनी, नीरज पुत्र जयशंकर निवासी शनि इन्क्लेव व सचिन पुत्र अमरजीत निवासी शांति विहार लोनी बॉर्डर बताया है। 
   अभियुक्तो ने पुलिस पूछताछ में बताया है कि लुटपाट की घटनाओं को अंजाम देने के लिए वह तमंचा और चाकू रखते है तथा मौका लगते ही तमंचा व चाकू के बल पर लोगो को लूट लेते है। गिरफ्तार अभियुक्तो में विक्की, गुड्डू व मनीष ने लोनी बॉर्डर क्षेत्र में नहर रोड पर 21 दिसंबर 2020 को एक पल्सर बाइक व एक मोबाइल फोन तमंचा दिखाकर लूट लिया था। करीब दो माह पहले इसी गैंग के विक्की, गुड्डू व सचिन ने एक कार मुरादनगर क्षेत्र से चोरी की थी तथा दो महीने पूर्व भी गैंग के मनीष, सचिन व नीरज ने मेरठ के  खरखौदा से एक केटीएम बाइक चोरी की थी। अभियुक्तो के कब्जे से दो बाइक, एक मोबाइल फोन, 315 बोर के तीन तमंचे, पांच कारतूस व दो चाकू बरामद हुए है।

0 Response to "पांच अंतरजनपदीय लुटेरे गिरफ्तार, चोरी की बाइक, लूट का मोबाइल फोन, तमंचे, कारतूस व चाकू बरामद"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article