-->
जिलाधिकारी की अध्यक्षता प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की बैठक सम्पन्न

जिलाधिकारी की अध्यक्षता प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की बैठक सम्पन्न


 *जिलाधिकारी की अध्यक्षता प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की बैठक सम्पन्नजिला सूचना अधिकारी रंजना शर्मा की कलम से
 हापुड : जिलाधिकारी अनुज सिंह, मुख्य विकास अधिकारी उदय सिंह व अपर जिलाधिकारी जयनाथ यादव के साथ प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की प्रगति की समीक्षा जनपद के अधिशासी अधिकारियों व बैंकर्स के साथ जिलाधिकारी सभागार में संपन्नन हुई।  
 बैठक में उपस्थित योजना अधिकारी योगराज सिंह गौतम ने बताया कि शासन द्वारा दिए गए लक्ष्य को पूर्ण करने हेतु जनपद की समस्त नगर पालिकाओं व नगर पंचायतों में आगामी 1 मार्च से 6 मार्च 2021 तक स्वनिधि लोन मेले का आयोजन किया जाएगा। इस लोन मेले के दौरान अधिक से अधिक स्ट्रीट वेंडर लोन मेले में पहुंचकर योजना का लाभ प्राप्त करेंगे।
     बैठक में अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद हापुड ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि नगर पालिका हापुड को 6359 का लक्ष्य प्राप्त हुआ था जिसके सापेक्ष 5371 ऑनलाइन आवेदन किए गए हैं। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि एक-एक लाभार्थी से वार्ता कर बैंक से उनका लोन स्वीकृत कराएं। प्रत्येक नगर पालिका में कितने आवेदन प्राप्त हुए हैं तथा कितनो पर कार्रवाई चल रही है और कितने लंबित एवं कितने आवेदन पत्र प्रक्रियाधीन है। समस्त अधिशासी अधिकारी इसकी सूची बनाकर अवगत कराएं। जिलाधिकारी ने बैंकों में लंबित पड़े लोन के आवेदनों के संबंध में समस्त अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अधिशासी अधिकारी बैंको से समन्वय स्थापित कर बैंको की सहायता करें। जिला अधिकारी के द्वारा निर्देशित किया गया कि सरकार की इस महत्वकांक्षी योजना को परवान चढ़ाने हेतु 15 दिन के अंतर्गत जनपद का लक्ष्य पूर्ण कराना सुनिश्चित किया जाए।
       बैठक में अपर जिलाधिकारी जयनाथ यादव ने कहा कि परियोजना अधिकारी डूडा प्रतिदिन शाम 5:00 बजे तक लोन से संबंधित रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।  जिलाधिकारी ने अग्रणी बैंक प्रबंधक को निर्देश दिए कि लोन के आवेदनों में निरस्तीकरण की प्रक्रिया ना रखें जो आवेदन पत्र निरस्त किए गए हैं  उन आवेदन पत्रों पर पुनः जांच कर उन पर भी पुनर्विचार कर लिया जाए। जिससे शासन द्वारा दिए गए लक्ष्य को पूर्ण किया जा सके। जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी व बैंकर्स को निर्देश दिए कि इस योजना के अंतर्गत नए लाभार्थियों को भी चिन्हित किया जाये। बैठक में अग्रणी बैंक प्रबंधक सहित जनपद के समस्त बैंकों के प्रबंधक व प्रतिनिधि उपस्थित रहे। 

0 Response to "जिलाधिकारी की अध्यक्षता प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की बैठक सम्पन्न"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article