
बाबूगढ़ पुलिस का सराहनीय कार्य
गुमशुदा बच्चे को पुलिस ने किया बरामद
हापुड़/बाबूगढ़ : पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन के आदेश एवं अपर पुलिस अधीक्षक सर्वेश कुमार मिश्र के निर्देश पर पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर एस एन वैभव पांडे के निर्देशन में थाना बाबूगढ़ पुलिस ने कार्य करते हुए शुभ शर्मा पुत्र ओम प्रकाश शर्मा आयु करीब 15 वर्ष निवासी बनखंडा थाना बाबूगढ़ को घर से गायब होने के बाद परिजनों द्वारा गुमशुदगी दर्ज कराने पर कार्यवाही करते हुए गायब बच्चे को हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन नई दिल्ली से सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया।
थाना प्रभारी ने हमारे संवाददाता से बात करते हुए बताया कि बरामद किया गया गुमशुदा बच्चा 20 दिन पूर्व पिता ओमप्रकाश द्वारा डांटने से नाराज होकर घर छोड़कर चला गया था तथा रेलवे स्टेशनों पर घूम रहा था इस दौरान गुमशुदा बच्चा अपने परिजनों को अलग-अलग नंबर उसे फोन कर फर्जी रूप से सूचना देते हुए परेशान भी कर रहा था जिसे दिल्ली के रेलवे स्टेशन से बरामद कर परिजनों को सौंप दिया गया है परिजनों को सौंपने के बाद परिजन बेहद प्रसन्न नजर आ रहे हैं तथा परिजनों ने इस कार्य के लिए जहां पुलिस को धन्यवाद दिया है तो वहीं पुलिस की कार्यप्रणाली को भी एक बेहतर कार्य प्रणाली बताया है।
0 Response to "बाबूगढ़ पुलिस का सराहनीय कार्य"
एक टिप्पणी भेजें