
जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण
*
*जिलाधिकारी हापुड़ ने जनपद के निर्माणाधीन जिला अस्पताल का किया निरीक्षण,ल
घटिया निर्माण कार्य पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यदाई संस्था को दिए कड़े निर्देश
हापुड (लोकेश बंसल) : नवनियुक्त जिलाधिकारी अनुज कुमार सिंह के द्वारा निर्माणाधीन जिला अस्पताल का आज औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान निर्माणाधीन जिला संयुक्त चिकित्सालय में फायर फाइटिंग का कार्य प्रगति पर पाया गया। फायर फाइटिंग हेतु लगाए जा रही वायर अंडरग्राउंड नहीं की जा रही है तथा फिटिंग हेतु दीवारों में छेद हथौड़े की सहायता से किए जा रहे हैं। जिलाधिकारी ने मौके पर ही उपस्थित सुपरवाइजर को मशीन के द्वारा सिफिंग हेतु छेद कराने के निर्देश दिए गए। संयुक्त चिकित्सालय के मुख्य भवन में कई कमरों में सीलन पाई गई, कुछ कक्षों में पिलंथ स्तर से ऊपर भी काफी सीलन आ रही है। ऑपरेशन थिएटर एवं लेबर रूम में विट्रीफाइड टाइल्स मानकों के विपरीत है। चिकित्सालय में विद्युत के बोर्ड नोन स्टैण्डर्ड के लगाए गए हैं, नर्स स्टेशन कक्ष में टाइल्स टूटी हुई पाई गई। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान घटिया निर्माण कार्य पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यदाई संस्था को तत्काल कमियों को दूर कराने हेतु निर्देशित किया।
0 Response to "जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण"
एक टिप्पणी भेजें