
सरकारी आवास के नाम परधन की उगाही करने वाला युवक गिरफ्तार
धोखाधड़ी कर आम जनता से सरकारी आवास दिलाने के नाम पर रुपए ऐंठने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
गाज़ियाबाद। ( योगेन्द्र गोस्वामी )
थाना नन्दग्राम पुलिस ने धोखाधड़ी कर आम जनता से सरकारी आवास दिलाने के नाम पर रुपए ऐंठने वाले अभियुक्त को अटल चौक से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम लल्लन कुमार शर्मा है और वह नन्दग्राम का निवासी है। अभियुक्त लल्लन द्वारा अपने लड़के विनय कुमार शर्मा के साथ मिलकर गरीब जनता से सरकारी आवास दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करते हुए करीब दो दर्जन से अधिक लोगो से रुपए की ठगी, किसी से दो लाख तो किसी से एक लाख व पचास हजार रुपए तक लिए है। जिसमे करीब सात से आठ लाख की ठगी की गई है मामले में नो पीड़ितों द्वारा इसके खिलाफ सामूहिक रूप प्रार्थना पत्र देकर मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
0 Response to "सरकारी आवास के नाम परधन की उगाही करने वाला युवक गिरफ्तार"
एक टिप्पणी भेजें