
मस्जिद ग़रीब नवाज़ में जश्नने ख़्वाजा ग़रीब नवाज़ मंडल प्रभारी खलील अहमद की रिपोर्ट
मस्जिद ग़रीब नवाज़ में जश्नने ख़्वाजा ग़रीब नवाज़
मंडल प्रभारी खलील अहमद की रिपोर्ट
अलीगढ़ : क्वारसी बाई पास रोड मस्जिद ग़रीब नवाज़ में हर साल की तरह इस साल भी बड़े ख़ूबसूरत अन्दाज़ में उरसे ख़्वाजा ग़रीब नवाज़ की महफ़िल मुन अक़िद की गई ।
आज के इस प्रोग्राम में अलीगढ़ के नामवर उलमा ए कराम व शुअराए इसलाम नें ख़्वाजा ग़रीब नवाज़ की शान में बहुत शान्दार बयानात व मन्क़बतें सुना कर ख़्वाजा ग़रीब नवाज़ की बारगाह में ख़िराजे अक़ीदत पेश की ।
हुज़ूर अमान मियां साहब क़िबला की जलवा गरी से महफ़िल में बहार आ गई हज़रत नें मन्क़बत पेश कर के हुज़ूर ख़्वाजा ग़रीब नवाज़ और तमाम बुज़ुरगाने दीन से मोहब्बत करने और उन के नक़्शे क़दम पर चलने की नसीहत फ़रमाई ।
अल बरकात से तशरीफ़ लाए हुए अज़ीम ख़तीब, हज़रत मैलाना नोमान अज़हरी साहब ने ख़िताब करते हुए फरमाया कि हज़रत ख़्वाजा ग़रीब नवाज़ ने हिन्दुसतान में तशरीफ़ ला कर लोगों के बीच भाई चारा क़ईम किया और निहायत मोहब्बत व ख़ुलूस के साथ इन्सानियत का पैग़ाम आ़म किया ।
निशात बाग़ से तशरीफ़ लाए मैलाना मुजीब साहब नें बुज़ुरगाने दीन से निसबत रखने और उन की सोहबत में रहने के फ़ाईदे बयान करते हुए बेहतरीन तक़रीर फ़रमाई । वहीं पर (इमाम मस्जिद ग़रीब नवाज़) क़ारी अख़्तर अली रज़वी नें पृोगराम में तशरीफ़ लाए उलमाए कराम,हज़रत सय्यद मुसतफ़ा अली साहब, सय्यद औसाफ़ अली, हाफ़िज़ सिब्ते नबी,हाफ़िज़ नासिर अली,हाफ़िज़ मुसलिम, हाफ़िज़ मशकूर आलम,मौलाना अब्दुल मुत्तलिब,व तमाम उलमा व शुअरा ए कराम का शुकरिया अदा करते हुए हाज़रीने महफ़िल को ऐसी दीनी व रूहानी महफ़िलों में शरीक होने और उलमा ए कराम की नसीहतों पर अमल करने की हिदायात कीं ।
प्रोग्राम के आख़िर में हुज़ूर अमान मियां साहब क़िबला ने सब के लिए , ख़ासकर पूरे मुलके हिन्दुसतान में रहने वाले लोगों की अमन व सलामती के लिए दुआएं कीं ।
आज का यह बहतरीन पृोगराम भी गुज़िशता सालों की तरह मस्जिद के इन्तज़मिया जनाब शाहनवाज़ चिशती,हाजी रहमत अली,ग़ुलाम मुस्तफ़ा क़दरी, मुज़म्मिल हुसैैन, चांद ख़ाँ, यूनुस खाँ, ज़की उद्दीन क़ादरी, इस्लामुद्दीन अशरफ़ी, और तमाम अराकीने (बज़म ए ग़रीब नवाज़) की जानिब से मुन अ़क़िद किया गया।
0 Response to "मस्जिद ग़रीब नवाज़ में जश्नने ख़्वाजा ग़रीब नवाज़ मंडल प्रभारी खलील अहमद की रिपोर्ट"
एक टिप्पणी भेजें