-->
मिच्यौर एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी ऑनलाइन ठगी करने वाले चार शातिर गिरफ्तार

मिच्यौर एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी ऑनलाइन ठगी करने वाले चार शातिर गिरफ्तार

मिच्यौर एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी ऑनलाइन ठगी करने वाले चार शातिर गिरफ्तार
मंडल प्रभारी खलील अहमद की रिपोर्ट
अलीगढ़ : 29 दिसंबर 2020 को सिविल लाइन थाना पुलिस को रेलवे स्टेशन कॉलोनी निवासी रेलवे के सेक्शन इंजीनियर अतर सिंह पुत्र उदयराम सिंह द्वारा उनकी एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस की मिच्यौर हुई पालिसी के 1,80,999 रुपये
को मोबाइल नंबर 9760581645 के द्वारा कुछ अभियुक्तों द्वारा कस्टमर केयर का नंबर बता कर ऑनलाइन ठगी हो जाने की शिकायत की जिस पर साइबरक्राइम थाना पुलिस ने आकिब रजा निवासी 28,11 हितमतपुरी त्रिलोकपुरी सरोदा खादर,नई दिल्ली, सलमान हैदर पुत्र परवेज हैदर निवासी 35/184 ब्लॉक 35 त्रिलोकपुरी ईस्ट दिल्ली, तारीख पुत्र रफीक निवासी तीर्थ स्थल 20/357 त्रिलोकपुरी ईस्ट दिल्ली संदीप गुप्ता पुत्र हरिमोहन गुप्ता निवासी फ्लैट नंबर 140 बी तृतीय तल सेक्टर 2 वैशाली थाना कौशांबी जनपद गाजियाबाद मूलनिवासी कैउटरा रेलवे क्रॉसिंग थाना बांदा जिला बांदा को गिरफ्तार कर साइबर लूट का खुलासा कर दिया।
पुलिस ने पूछताछ में बताया कि अभियुक्तों वादी को कॉल कर एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस ऑफिस मुंबई कस्टमर केयर अधिकारी बनकर उनकी पॉलिसी की जानकारी कर ली जाती है तो वही एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी के अंतर्गत वादी द्वारा डॉलर की रकम को भी ठगी बाकी रकम को दिलाने का लालच देते हुए कर ली जाती है तथा एजेंट को भी इस पैसे के मामले में कुछ कमीशन के रूप में पैसा दे दिया जाता है

0 Response to "मिच्यौर एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी ऑनलाइन ठगी करने वाले चार शातिर गिरफ्तार"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article