
सड़क सुरक्षा जागरूकता महा का समापन कार्यक्रम आयोजित
सड़क सुरक्षा जागरूकता महा का समापन कार्यक्रम आयोजित
संवाददाता मोहम्मद समयदीन की रिपोर्ट
हापुड : उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में सरकार द्वारा सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए चलाए गए सड़क सुरक्षा महाकाल समापन का समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश मैं सरकार सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से प्रक्रिया को पूरी तरीके से कार्य कर रही है इसी कड़ी में सरकार ने सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से 21 जनवरी से 20 फरवरी तक सड़क सुरक्षा जागरूकता महा चलाए जाने की आदेश निर्देश दिए थे इस दिशा में जहां पूरे महा सहायक परिवहन कार्यालय पुलिस प्रशासन एवं यातायात पुलिस द्वारा लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया तो वही आज जनपद के पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा महा जागरूकता कार्यक्रम का समापन भी किया गया समापन के दौरान जहां विभिन्न प्रकार के नाट्य मंचन कर उपस्थित लोगों को सड़क पर चलते समय यातायात नियमों का पालन न करने पर होने वाली दुर्घटनाओं को लेकर सचेत किया गया तो वही यातायात नियमों का पालन कराने एवं करने की शपथ भी दिलाई गई। तथा माह के दौरान सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम में सहयोग करने के लिए लोगों को सम्मानित भी किया गया।
इस अवसर पर सहायक परिवहन विभाग कार्यालय से सहायक परिवहन अधिकारी प्रवर्तन महेश शर्मा परिवहन अधिकारी शासन राजेश कुमार श्रीवास्तव यातायात प्रभारी निरीक्षक प्रवीण शर्मा आदि के साथ साथ विभिन्न स्कूल के छात्र छात्राएं एवं एनसीसी व स्काउटिंग गाइड भी उपस्थित दिखाई दिए।
हमारे संवाददाता से बात करते थे पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने लोगों से सड़क पर चलते समय यातायात नियमों का पालन करने एवं एक दूसरे से यातायात नियमों का पालन कराने की बात कहते हुए कहा कि पूरे महा यातायात पुलिस एवं स्कूल कॉलेज के स्टाफ एवं छात्र छात्राओं के साथ-साथ एनसीसी एवं स्काउट गाइड द्वारा जो यातायात नियमों के पालन करने के लिए जागरूकता कार्यक्रम में सहयोग किया गया है उससे निश्चित रूप से सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी।
0 Response to "सड़क सुरक्षा जागरूकता महा का समापन कार्यक्रम आयोजित"
एक टिप्पणी भेजें