
मेरठ में मंत्री से मिलने की जिद पर अड़ी महिला फरियादियों ने किया हंगामा, पुलिस ने हिरासत में लिया
मेरठ में मंत्री से मिलने की जिद पर अड़ी महिला फरियादियों ने किया हंगामा, पुलिस ने हिरासत में लिया
मंडल प्रभारी ललित शर्मा की रिपोर्ट
मेरठ। शनिवार को कलेक्ट्रेट परिसर में उस समय बवाल हो गया। जब प्रभारी मंत्री श्रीकांत शर्मा से मिलने की जिद पर अड़ी कुछ महिला फरियादियों ने हंगामा कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने महिलाओं को हिरासत में लेकर थाने भेज दिया।
बताते चलें प्रभारी मंत्री श्रीकांत शर्मा जिले में अधिकारियों और भाजपाइयों की बैठक लेने पहुंचे थे। विकास भवन में मंत्री की बैठक चल रही थी। इसी दौरान कुछ महिलाएं नारेबाजी करती हुई वहां आ धमकीं। महिलाओं का कहना था कि पुलिस उनकी सुनवाई नहीं कर रही है। मंत्री से मिलने की जिद पर अड़ी महिलाओं ने विकास भवन के बाहर हंगामा शुरू कर दिया। जिसके बाद आनन-फानन में पुलिस महिलाओं को जीप में डालकर सिविल लाइन थाने ले गई। घटना के चलते कलेक्ट्रेट परिसर में काफी देर तक हंगामे के हालात बने रहे।
0 Response to "मेरठ में मंत्री से मिलने की जिद पर अड़ी महिला फरियादियों ने किया हंगामा, पुलिस ने हिरासत में लिया"
एक टिप्पणी भेजें