-->
अपर आयुक्त ने किया राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह समापन समारोह का शुभारम्भ

अपर आयुक्त ने किया राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह समापन समारोह का शुभारम्भ


अपर आयुक्त ने किया राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह समापन समारोह का शुभारम्भ

सड़क दुर्घटनाओं के लिये हम सभी कहीं न कहीं जिम्मेदार
-अपर आयुक्त
मण्डल प्रभारी खलील अहमद की रिपोर्ट

अलीगढ़ : एक माह में ट्रैफिक पुलिस द्वारा 19,946 चालान कर 31.70 लाख रूपये का जुर्माना वसूला गया
जनपद में गत एक माह से संचालित राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के समापन समारोह का शुभारम्भ मुख्य अतिथि के रूप में अपर आयुक्त प्रशासन शमीम अहमद खान ने रेडियेन्ट स्टार इंग्लिश स्कूल में माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सतीशचन्द्र, पुलिस अधीक्षक (यातायात) समेत कुलभूषण वाष्र्णेय, प्रतिनिधि नगर आयुक्त, मुख्य अभियन्ता, के0डी0 सिंह गौर, संभागीय परिवहन अधिकारी, फरीदउद््दीन, संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन), अमिताभ चतुर्वेदी, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन), वी0के0 शुक्ला, सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक, मसूदाबाद डिपो, उ0प्र0रा0स0प0निगम आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में रेडियेन्ट स्टार इंग्लिश स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा अतिथियों के स्वागत में स्वागत-गीत प्रस्तुत किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में अपर आयुक्त ने अपने सम्बोधन में कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में अलीगढ़ जनपद का 8वां स्थान है और इसके लिये हम सभी कहीं न कहीं स्वयं भी जिम्मेदार हैं। परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा के नियमों का आडियो-वीडियो के माध्यम से बहुत ही सरल तरीके से प्रस्तुतीकरण किया गया है। उन्होंने सड़क सुरक्षा माह के दौरान परिवहन एवं यातायात विभाग द्वारा आयोजित किये गये जागरूकता कार्यक्रमों की सराहना करते हुए आव्हान किया कि हम सभी यातायात नियमों के पालन का प्रण लें और अपनी सड़कों को सुरक्षित बनायें। उन्होंने रेडियेन्ट स्टार इंग्लिश स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा सड़क सुरक्षा थीम पर प्रस्तुत किये गये नुक्कड़ नाटक, सड़क सुरक्षा गीत आदि की भी प्रशंसा की।
पुलिस अधीक्षक (यातायात) सतीशचन्द्र ने कहा कि एक माह तक चलने वाले राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत 12 विद्यालयों में यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये गये। इसके अतिरिक्त एन0सी0सी0 एवं स्काउट कैडेट्स को जागरूकता कार्यक्रम में सम्मिलित करते हुये सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया। इस अवधि में ट्रैफिक पुलिस द्वारा 19,946 चालान करते हुए 31.70 लाख रूपये का जुर्माना भी वसूला। उन्होंने कहा कि मात्र शमन शुल्क वसूलना ट्रैफिक पुलिस द्वारा की जाने वाली कार्यवाही का एकमात्र उद््देश्य नहीं है, बल्कि जनसामान्य से अपेक्षा है कि यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करें, जिससे दुर्घटनाओं में कमी आ सके।
एसपी ट्रैफिक ने बताया गया कि पुलिस महानिरीक्षक द्वारा अरुण कुमार श्रीवास्तव, एडवाईजर, इण्डियन एलाइन्स एनजीओ फाॅर रोड सेफ्टी एवं एडवाईजर, टी0आर0ए0 एक्स एन0जी0ओ0 फाॅर रोड सेफ्टी को गुड सेमेरिटन एवं सड़क सुरक्षा माह के दौरान हुये आयोजनों एवं कार्यशालाओं में अपने प्रजेन्टेशन के माध्यम से आमजन एवं स्कूली छात्र-छात्राओं में यातायात नियमों का प्रचार-प्रसार किये जाने हेतु राज्य स्तर पर लखनऊ में आयोजित हो रहे समापन कार्यक्रम में सम्मानित करने के लिए नामित किया गया है।
संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) फरीदउद््दीन एवं सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) अमिताभ चतुर्वेदी द्वारा दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट की आवश्यकता, चार पहिया वाहन चलाते समय सीटबेल्ट का प्रयोग करने के सम्बन्ध में आडियो-वीडियो कार्यक्रम का प्रस्तुतीकरण किया गया। साथ ही तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने व शराब पीकर गाड़ी चलाने से होने वाले नुकसान के सम्बन्ध में वीडियो प्रस्तुत किया गया। उन्होंने बताया गया कि 80 प्रतिशत दुर्घटनाऐं चालक की गलती के कारण होती हैं और सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों का सख्ती से पालन करने से हम सभी दुर्घटनाओं से सुरक्षित रह सकते हैं। उनके द्वारा पाॅवर पाइन्ट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से सड़क सुरक्षा माह के दौरान आयोजित कार्यक्रमों का प्रस्तुतीकरण किया गया।
कार्यक्रम के दौरान रेडियेन्ट स्टार इंग्लिश स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा एक नुक्कड़ नाटक, सड़क सुरक्षा गीत एवं नन्हे-मुन्नों द्वारा यातायात नियमों पर नृत्य भी प्रस्तुत किया गया, जिसकी सभी ने भरपूर सराहना की। श्री ज्ञान महाविद्यालय के चैतन्य हरि वाष्र्णेय एवं विजन इंन्स्टीट्यूट आॅफ टैक्नोलोजी की वैशाली अग्रवाल ने भी सड़क सुरक्षा पर अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा उच्च शिक्षा के स्तर पर आयोजित चित्रकला, लेखन तथा क्विज प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा बताया गया कि इन विजेताओं को पुरस्कार धनराशि इनके खाते में शीघ्र ही प्रेषित कर दी जायेगी।
कार्यक्रम के अन्त में के0डी0 सिंह गौर, संभागीय परिवहन अधिकारी, अलीगढ़ द्वारा बताया गया कि पूरे विश्व की केवल 2 प्रतिशत वाहन भारतवर्ष में है, जबकि दुर्घटनाओं में भारत का योगदान 10 प्रतिशत है। सड़क दुर्घटनाओं में देश की अर्थव्यवस्था का लगभग 3 से 5 प्रतिशत नुकसान हो जाता है। अतः सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाकर न केवल स्वयं को सुरक्षित रख सकते हैं, बल्कि देश के विकास में भी बहुमून्य योगदान दे सकते हैं। 
ट्रैफिक पुलिस के 4 कर्मचारियों (हेड कांस्टेबिल चालक महीपाल सिंह, कांस्टेबिल उमेशचन्द्र, हेड कांस्टेबिल हरेश कुमार एवं होमगार्ड विक्रम सिंह) को गुड सेमेरिटन, ट्रैफिक विभाग के 7 कर्मचारियों (हेड कांस्टेबिल सुधाकर सिंह,  कैलाश, अनुपम कुमार, आरक्षी महेश कुमार, यातायात उपनिरीक्षक नैपाल सिंह, यातायात निरीक्षक ज्ञानेन्द्र सिंह एवं के0पी0 गौड़), परिवहन विभाग के 6 कर्मचारियों (प्रवर्तन सिपाही गौरव कुमार, गणेश सिंह, धर्मवीर सिंह, राजा, पंछीलाल एवं प्रवर्तन चालक देवेन्द्र पाल सिंह) एवं परिवहन निगम के 3 चालकों ( मोहन लाल, सतीश कुमार एवं आदेश कुमार) को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में विशेष सहयोग देने के लिए डाॅ0 शशि कपूर, प्राचार्या, राममूर्ति गुप्ता राजकीय महाविद्यालय, छर्रा, वी0के0 शुक्ला, सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक, मसूदाबाद डिपो, अलीगढ़, महक सिंघल, प्रबन्धक, अंजू राठी, प्रधानाचार्या, रेडियेन्ट स्टार इंग्लिश स्कूल को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। श्रीमती नीलम शर्मा, प्रधानाचार्या, राजकीय बालिका इंटर कालेज, छर्रा द्वारा पूरे सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत माध्यमिक विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के मध्य सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम में विशेष योगदान देने हेतु स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। नीलम शर्मा द्वारा समापन समारोह कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन किया गया। अन्त में आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापन कर एवं राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम समाप्त किया गया।

0 Response to "अपर आयुक्त ने किया राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह समापन समारोह का शुभारम्भ"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article