
जिलाधिकारी ने दिव्यांग छात्रों को बांटे सहायक उपकरण
*जिलाधिकारी ने एलमपुर में दिव्यांग छात्रों को बांटे सहायक उपकरण*
*229 दिव्यांगों को वितरित किए गये 807 उपकरण एवं सहायक यन्त्र*
*अभिभावक बच्चों को नियमित स्कूल भेजें, अध्यापक शिक्षा पर दें विशेष ध्यान* - डीएम
मंडल प्रभारी खलील अहमद
अलीगढ़ : जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह ने मंगलवार को समग्र शिक्षा अभियान-समेकित शिक्षा के अंतर्गत एलिम्को कानपुर के सहयोग से ब्लाॅक संसाधन केन्द्र एलमपुर में दिव्यांग छात्रों के लिए उपकरण एवं सहायक यंत्र वितिरित किये। डीएम श्री सिंह ने दिव्यांग बच्चों की शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि प्रत्येक बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने का अधिकार है। दिव्यांगजन बच्चों को सहानुभूति नहीं उनका अधिकार मिलना चाहिये। अभिभावकों से अपील की कि वे सभी अपने बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजें और अध्यापक इनकी शिक्षा पर विशेष ध्यान दें।
चै0 ऋषिपाल सिंह जिलाध्यक्ष ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रदेश के समस्त छात्र-छात्राओं को शिक्षा के समान अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि विशिष्ट आवश्यकता वाले विद्यार्थी उपकरण एवं सहायक यंत्र प्राप्त कर सुचारू रूप से शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे। उन्होंने बच्चों को शुभकामनाएं देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि इन बच्चों की परवरिश व शिक्षण बड़ा पुनीत कार्य है। सरकार की मंशा के अनुरूप सभी गुरुजन व अनुदेशक इन्हें पूरी निष्ठा व लगन से शिक्षित करें। एलिम्को की सहायता एवं योगदान से कम दरों पर बेहतर उपकरण मुहैया हो सके हैं, इनकी यह कोशिश तभी सफल है जब इन उपकरणों की मदद से बच्चों को सही मजिंल मिल सकेगी।
मुख्य विकास अधिकारी अनुनय झा ने कहा कि विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों को विशेष उपकरण प्रदान किए जा रहे हैं। इन उपकरणों को बड़े ही सलीके से उपयोग करें। उन्होंने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि यह बच्चे उन्नति करें व ईश्वर उन्हें प्रगति के मार्ग प्रशस्त करें। समग्र शिक्षा अभियान में समेकित शिक्षा के अंतर्गत (अस्थिबाधित, श्रवण बाधित, दृष्टि बाधित, बहुआयामी दिव्यांग, सेरेब्रल पाल्सी एवं मानसिक मंद) 229 दिव्यांग छात्रों को उपकरण एवं सहायक यंत्र वितरित किये गये। शिविर में विद्यार्थियों को 30 रोलेटर, 25 ट्राई साइकिल, 134 एम. आर. किट, 68 श्रवण यंत्र, 51 व्हीलचेयर, 68 क्रंचेज, 408 एयर जिंक बैटरी, 08 ब्रेल किट, 15 सीपी चेयर कुल 807 उपकरण एवं सहायक यन्त्र वितरित किए गये। शिविर में आये एलिम्को कानपुर के टीम में आर्थो सर्जन डा0 अजय कुमार पंडित, आडियोलाॅजिस्ट डा0 अमित मौर्य एवं पुर्नवास विशेषज्ञ अजय कुमार द्वारा बच्चों का परीक्षण किया गया।
खण्ड शिक्षा अधिकारी आलोक प्रताप श्रीवास्तव द्वारा मुख्य एवं विशिष्ट अथितियों को स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए सभी आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। मापन शिविर में बेसिक शिक्षा विभाग से खण्ड शिक्षा अधिकारी लोधा अनिल कुमार, जिला समन्वयक समेकित शिक्षा ऋषी सिंह, जिला समन्वयक मध्यान भोजन के०एस राणा, जिला समन्वयक निर्माण ज्ञानेंद्र गौतम, वीरेंद्र सिंह प्रधानाध्यापक कंपोजिट विद्यालय एलमपुर, जिला व्यायाम शिक्षक सुशील शर्मा, शाहिद अली एवं विशेष शिक्षक धर्मेंद्र विनोद दिलीप, अनामिका सिंह,लतेश सिंह एवं हृदेश शर्मा फिजियोथैरेपिस्ट उपस्थित रहे।
0 Response to "जिलाधिकारी ने दिव्यांग छात्रों को बांटे सहायक उपकरण"
एक टिप्पणी भेजें