
वाहन चोरी करने वाले गैंग का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार, बाकी की तलाश जारी
वाहन चोरी करने वाले गैंग का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार, बाकी की तलाश जारी
मंडल प्रभारी ललित शर्मा की रिपोर्ट
मेरठ। एसएसपी के आदेश पर एएसपी सूरज राय क्षेत्राधिकारी कैंट के कुशल निर्देशन में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतू चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जबकि उसके अन्य साथी मौके से का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे। पकड़े गए चोरों के पास से पुलिस ने एक होंडा सिटी कार बरामद की है।
पुलिस के अनुसार एसएसपी के आदेशानुसार वाहन चोरों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया गया था। जिसके तहत पुलिस ने बीती रात जली कौठी चौराहा के पास से पुलिस ने एक आरोपी कमल हसन पुत्र जहीर हसन निवासी 1871 जनकपुरी थाना सिविल लाइन मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार कर लिया। जबकि उसके अन्य साथी अक्काश पुत्र आसिक अली, आशिक पुत्र सम्मन अली निवासी ड्रम वाली गली सोतीगंज ताना सदर बाजार मेरठ, राशिद पुत्र समन निवासी मछली वाली गली थाना सदर बाजार मेरठ, ताहिर पुत्र नामालूम निवासी खालापार थाना कोतवाली मुजफ्फरनगर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। पकड़े गए आरोपी के पास से पुलिस ने एक होंडा सिटी कार बरामद की है। गिरफ्तार करने वाली टीम में दिनेशचंद्र थानाध्यक्ष थाना सदर बाजार, उपनिरीक्षक दिलशाद अहमद, कांस्टेबल प्रताप सिंह, विशाल खैवाल, पंकज कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।
0 Response to "वाहन चोरी करने वाले गैंग का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार, बाकी की तलाश जारी "
एक टिप्पणी भेजें