
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक।
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक।
सूचना विभाग से रिपोर्ट
हापुड : जिला अधिकारी अनुज सिंह मुख्य विकास अधिकारी उदय सिंह के साथ जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक कर रहे थे। उन्होंने प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए के एच ई ओ व सुपरवाइजर ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर विजिट करें नियमित टीकाकरण के अंतर्गत भट्टों पर रहने वाले श्रमिकों के बच्चों का नियमित टीकाकरण किया जाए तथा भट्टे के मुंसी को बुलाकर टीकाकरण हेतु जागरूक करेंl बैठक में जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ संजीव कुमार ने जानकारी दी कि कल 25 फरवरी 2021 को कोविड-19 टीकाकरण के अंतर्गत फ्रंटलाइन वर्कर्स के छूटे हुए लाभार्थियों व एम एच ए मेडिकल कॉलेजों के छूटे हुए लोगों को भी कोविड-19 शिल्द का टीका लगाया जाएगा प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान प्रत्येक माह की 9 तारीख को संचालित किया जाता है जिला अधिकारी ने कहा कि जिला चिकित्सालय में आई प्रसूताओं का 100% भुगतान किया जाए आशाओं का भी छूटा हुआ भुगतान 3 दिन के अंदर कराएं उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जो आशाएं निजी अस्पतालों में महिलाओं को प्रसव हेतु ले जाती पाए जाएं उन्हें तुरंत हटा दिया जाए जिन गांवों में आशाओं की नियुक्ति नहीं है वहां नियुक्ति कराएं जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि स्वास्थ्य समिति में बजट के अनुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व उप स्वास्थ्य केंद्रों का सौंदर्य करण कराएं मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराए जाएं ताकि ग्रामीण जनों को स्वास्थ्य लाभ लेने में कोई समस्या न आए छय रोग अभियान के अंतर्गत जनपद के सभी मेडिकल स्टोर से सूची ली जाए जिन t v रोगियों ने वहां से दवा खरीदी हो औषधि निरीक्षक को भी निर्देशित करें कि वह उन स्टोर ओं की सूची उपलब्ध करा दें आशाओं के साथ किए जा रहे साप्ताहिक बैठको का कार्यवृत्त सी एम ओ मुझे भी भेजें उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेक्टर बहुत महत्वपूर्ण है कोई भी अभियान बिना प्रभारी चिकित्सा अधिकारी की मेहनत के सफल नहीं होगा छोटे-छोटे फंडों का तुरंत उपयोग करें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उप स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सक व पैरामेडिकल स्टाफ रोगियों से मृदुल व्यवहार करें कोविड-19 जाँच फिर से आरंभ कराई जाए
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रेखा शर्मा जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ संजीव कुमार डिप्टी सीएमओ प्रवीण शर्मा तथा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे l
0 Response to "जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक।"
एक टिप्पणी भेजें